|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
घायल इंजमाम पहले टेस्ट से बाहर
शुक्रवार से लाहौर में पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान को नया कप्तान ढूँढ़ना पड़ेगा. नव-नियुक्त कप्तान इंज़माम-उल-हक़ घायल होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर हारून रशीद ने कहा, "इंज़माम की माँसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उन्हें एक सप्ताह के आराम की ज़रूरत है." दूसरी ओर उप-कप्तान युसूफ़ योहाना भी कुछ इसी तरह की समस्याओं से दो-चार हैं, लेकिन उम्मीद है कि वे पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. पाँच मैचों की वनडे सीरिज़ पाकिस्तान दक्षिण अफ़्रीका से 3-2 से हार गया था. एक समय पाकिस्तान वनडे सीरिज़ में 2-0 से आगे था, लेकिन दक्षिण अफ़्रीका ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को सीरिज़ में मात दे दी. इंज़माम की ग़ैर मौजूदगी में योहाना ने चौथे और पाँचवें एक दिवसीय मैचों में टीम की कप्तानी की थी. इस बीच पाकिस्तान के लिए अच्छी ख़बर ये है कि सलामी बल्लेबाज़ तौफ़ीक़ उमर पहले टेस्ट के लिए टीम में वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ सीरिज़ के बीच में ही उमर अपने घुटने की चोट के कारण आगे नहीं खेल सके. दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर और ऑल राउंडर शोएब मलिक पर बोर्ड की ओर से कार्रवाई का ख़तरा मँडरा रहा है. दरअसल, दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पाँचवे और निर्णायक एक दिवसीय मैच से एक दिन पहले ये दोनों खिलाड़ी एक फ़ैशन शो में शामिल हुए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||