BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 24 नवंबर, 2007 को 03:24 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
विस्फोट के विरोध में बंद का आह्वान
 
एक संदिग्ध चरमपंथी का स्केच
बयानों के आधार पर संदिग्ध चरमपंथियों के स्केच जारी किए गए हैं
उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के बाद विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी ने राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.

इसके चलते राज्य भर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.

वाराणसी, जहाँ शनिवार को देव-दीपावली मनाई जा रही है, वहाँ बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह लखनऊ, वाराणसी और फ़ैजाबाद का दौरा करने जा रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि इन तीनों शहरों में शुक्रवार को हुए विस्फोटों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और 75 घायल हुए हैं.

उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने जहाँ इसे केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसी की विफलता बताया है वहीँ केंद्रीय गृहराज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि विस्फोटों के बारे में ऐसी सूचनाएँ मिलना कठिन होता है.

सुरक्षा

एक निजी टेलीविज़न चैनल को मिले ई-मेल के मुताबिक 'इंडियन मुजाहिदीन ' नामक संगठन ने इन विस्फोटों की ज़िम्मेदारी ली थी.

ई-मेल में कहा गया था कि पिछले साल वाराणसी के संकोट मोचन मंदिर में हुए धमाकों, मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों और इस साल हैदराबाद में हुए विस्फोटों को उसने अंजाम दिया था.

पुलिस का कहना है कि इसी ई-मेल में यह धमकी दी गई है कि विस्फोट के बाद जमा होने वाली भीड़ पर भी आत्मघाती हमले किए जाएँगे.

अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद उन्होंने सभी शहरों में सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए हैं.

वाराणसी में शनिवार को देव-दीपावली मनाया जाना है.

वहाँ प्रशासन ने सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और लोगों से कहा है कि वे घाटों पर भीड़ जमा न करें.

लखनऊ और फ़ैजाबाद में भी सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं.

पहचान

इस बीच पुलिस ने फैजाबाद अदालत परिसर में हुए धमाके के लिए ज़िम्मेदार एक संदिग्ध चरमपंथी का स्केच जारी किया गया है. लखनऊ पुलिस ने भी दो संदिग्ध चरमपंथियों का स्केच जारी किया है.

लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक एके जैन ने यह जानकारी दी है.

उनका कहना है कि पुलिस ने उस साइकिल दुकान का पता लगा लिया है जहाँ से विस्फोट में इस्तेमाल में लाई गईं साइकिलें ख़रीदी गईं थीं.

उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर ही संदिग्ध चरमपंथियों की तस्वीरें बनाई गई हैं.

 
 
वाराणसी विस्फोटविस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी
'विस्फोट होते ही धुआँ छा गया और चारों ओर भगदड़ मच गई...'
 
 
मनोज की माँ सावित्रीबुझ गया चिराग
मनोज की मौत के बाद माँ सावित्री को रोटी की चिंता सता रही है.
 
 
लालकृष्ण आडवाणीसख़्ती बरती जाए
आडवाणी ने कहा कि 'आतंकवादियों' के ख़िलाफ़ सख़्ती बरती जाए..
 
 
एक घायल व्यक्ति घटनास्थल का मंज़र..
वाराणसी में विस्फोट के बाद घटनास्थल का मंज़र बयान किया बीबीसी संवाददाता ने.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
विस्फोट के बाद घटनास्थल का मंज़र
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
संदिग्ध चरमपंथियों का स्केच जारी
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुप्तचर विभाग बेहतर काम करे: आडवाणी
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सिलसिलेवार धमाकों में तेरह मारे गए
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>