BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 23 नवंबर, 2007 को 17:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
संदिग्ध चरमपंथियों का स्केच जारी
 

 
 
एक संदिग्ध चरमपंथी का स्केच
प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आघार पर यह तस्वीर बनाई गई है
उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों की जाँच जारी है. फैज़ाबाद, वाराणसी और लखनऊ में हुए विस्फोटों में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं.

इस बीच फैजाबाद अदालत परिसर में हुए धमाके के लिए ज़िम्मेदार एक संदिग्ध चरमपंथी का स्केच जारी किया गया है.

उधर लखनऊ पुलिस ने भी दो संदिग्ध चरमपंथियों का स्केच जारी किया है.

लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक एके जैन ने यह जानकारी दी है. वह ख़ुद फैज़ाबाद पहुँच चुके हैं जहाँ वे आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक कर रहे हैं.

अभी मुख्य ज़ोर अयोध्या के विवादास्पद धार्मिक परिसर की सुरक्षा पर दिया जा रहा है.

वर्ष 1992 में यहीं पर बाबरी मस्जिद को ढहाए जाने के बाद देश के कई हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी जिनमें लगभग दो हज़ार लोग मारे गए थे.

विस्फोट की ज़िम्मेदारी

एक निजी टेलीविज़न चैनल को मिले ई-मेल के मुताबिक 'इंडियन मुजाहिदीन ' नामक संगठन ने इन विस्फोटों की ज़िम्मेदारी ली है.

ई-मेल में कहा गया है कि पिछले साल वाराणसी के संकोट मोचन मंदिर में हुए धमाकों, मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए धमाकों और इस साल हैदराबाद में हुए विस्फोटों को उसने अंजाम दिया था.

इस कथित ई-मेल में कहा गया है कि कुछ ही देर बाद उसके मुजाहिदीन उत्तर प्रदेश में धमाके करने वाले हैं.

हालाँकि आधिकारिक तौर पर इस संगठन के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है.

मुख्यमंत्री मायावती ने उम्मीद जताई है कि शनिवार तक विस्फोट के सुराग मिल सकते हैं.

 
 
वाराणसी विस्फोटविस्फोट के प्रत्यक्षदर्शी
'विस्फोट होते ही धुआँ छा गया और चारों ओर भगदड़ मच गई...'
 
 
मनोज की माँ सावित्रीबुझ गया चिराग
मनोज की मौत के बाद माँ सावित्री को रोटी की चिंता सता रही है.
 
 
एक घायल व्यक्ति घटनास्थल का मंज़र..
वाराणसी में विस्फोट के बाद घटनास्थल का मंज़र बयान किया बीबीसी संवाददाता ने.
 
 
लालकृष्ण आडवाणीसख़्ती बरती जाए
आडवाणी ने कहा कि 'आतंकवादियों' के ख़िलाफ़ सख़्ती बरती जाए..
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
विस्फोट के बाद घटनास्थल का मंज़र
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सिलसिलेवार धमाकों में तेरह मारे गए
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
गुप्तचर विभाग बेहतर काम करे: आडवाणी
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाका लील गया घर के सहारे को
23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>