BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 23 नवंबर, 2007 को 13:09 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
गुप्तचर विभाग बेहतर काम करे: आडवाणी
 
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी ने कहा कि आतंकवादियों के ख़िलाफ़ ज़्यादा सख्ती होनी चाहिए
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को हुए बम धमाकों की सरकार और विपक्ष के राजनीतिक नेताओं ने निंदा की है. विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि गुप्तचर विभाग को अपना काम बेहतर तरीके से करना होगा.

केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि ये मसला ख़ासा गंभीर हो गया है और इस पर संसद में भी चर्चा होनी चाहिए. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा है कि ये एक सुनियोजित हमला हो सकता है.

'वे कार्यक्षेत्र बढ़ा रहे हैं'

विस्फोटों की निंदा करते हुए विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, "अब तक तो हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में ही धमाके होते रहे हैं लेकिन इस बार हुए धमाकों से पता लगता है कि वे अपना कार्यक्षेत्र बढ़ाते जा रहे हैं."

 इसका अर्थ है कि गुप्तचर विभाग को भी अपना काम और बेहतर तरीके से करना होगा ताकि लखनऊ, वाराणसी और फैज़ाबाद में इसे अंजाम देने वालों का पता लगाया जा सके
 
भाजपा नेता, आडवाणी

उन्होंने कहा, "इसका अर्थ है कि गुप्तचर विभाग को भी अपना काम और बेहतर तरीके से करना होगा ताकि लखनऊ, वाराणसी और फैज़ाबाद में इसे अंजाम देने वालों का पता लगाया जा सके."

आडवाणी ने सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा, "आतंकवादियों के ख़िलाफ़ चल रहे मामलों में ज़्यादा सख़्ती बरती जानी चाहिए ताकि दुनिया को यह संदेश मिले कि हमारी सरकार आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी को ग़लत काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी."

'गंभीरता से सोचना होगा'

शिवराज पाटिल
शिवराज पाटिल ने कहा कि मसला ख़ासा गंभीर है और संसद में इसकी चर्चा होनी चाहिए

केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का इस बारे में कहना था, "आज उत्तर प्रदेश में विस्फोट हुए हैं. इससे पहले दिल्ली में, मुंबई में और वाराणसी में भी विस्फोट हो चुके हैं."

उनके अनुसार, "देखा जाए तो ऐसे विस्फोट ज़्यादातर एक साथ तीन जगहों पर होते हैं. इस बार यह विस्फोट सिर्फ़ एक प्रदेश में ही किए गए हैं. हमने इन जगहों पर अनेक ज़िंदा बम भी बरामद किए हैं जो अगर फट जाते तो स्थिति और भी खराब होती."

उन्होंने कहा, "इस बार आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश को निशाना बनाया है. वहां एक ही नहीं अनेक विस्फोट हुए हैं यानि ऑपरेशन को ज़्यादा तेज़ किया जा रहा है."

 इस बार आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश को निशाना बनाया है. वहां एक ही नहीं अनेक विस्फोट हुए हैं यानि ऑपरेशन को ज़्यादा तेज़ किया जा रहा है
 
गृह मंत्री शिवराज पाटिल

उनके अनुसार, "अब यह ज़रूरी है कि हमें इस मामले को गंभीरता से देखना होगा. सदन में भी इस मुद्दे पर बात ज़रूर होगी. लेकिन इससे संबंधित ज़रूरी सूचना हमें मिल जाए, तब इस पर बात करना ज़्यादा मुनासिब होगा."

केन्‍द्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा, "यह सुनियोजित हमला हो सकता है."

उन्‍होंने कहा, "इन विस्‍फोटों में कितने लोग मरे हैं तथा कितने घायल हुए हैं, इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. एक घंटे में सही स्थिति की जानकारी मिल पाएगी."

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
कोयंबटूर धमाके: नौ और को उम्रक़ैद
25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
चार मामलों में 60 को उम्रक़ैद
24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
दिल्ली धमाकों की बरसी पर श्रद्धांजलि
29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी धमाकों में आरोप पत्र दायर
19 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>