|
प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की निंदा करते हुए मारे गए लोगों के परिजनों को सहायता देने की घोषणा की है. वो अभी राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने युंगांडा गए हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा है कि मारे गए लोगों के परिवार वालों को एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. उन्होंने घायलों के प्रति सहानुभूति जताई है. उधर गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने इन धमाकों को 'राष्ट्रविरोधी तत्वों की करतूत' बताया है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि केंद्र सरकार चरमपंथी गतिविधियों से सख़्ती से निपटेगी. पाटिल का कहना था कि वो राज्य सरकार के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और जो सहायता चाहिए, दी जाएगी. उनका कहना था, "मुझे पक्का भरोसा है कि देश के शांति प्रिय लोग इस तरह के तत्वों को पुरज़ोर जवाब देंगे." सोनिया ने भी चिंता जताई केंद्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि इस तरह की घटना के ज़रिए जनता में अफ़रा-तफ़री मचाने की साजिश की गई. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से दोषियों की पहचान कर उनके साथ सख़्ती से पेश आने की मांग की. सोनिया गांधी का कहना था," फ़ैज़ाबाद, लखनऊ और वाराणसी में हुए धमाके स्तब्ध करने वाले हैं." उधर विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि गुप्तचर विभाग को अपना काम बेहतर तरीके से करना होगा. केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि ये मसला ख़ासा गंभीर हो गया है और इस पर संसद में भी चर्चा होनी चाहिए. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जयसवाल ने कहा है कि ये एक सुनियोजित हमला हो सकता है. | इससे जुड़ी ख़बरें संदिग्ध चरमपंथियों का स्केच जारी23 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस कोयंबटूर धमाके: नौ और को उम्रक़ैद25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चार मामलों में 60 को उम्रक़ैद24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस नए सख़्त क़ानून की ज़रूरत नहीं: पाटिल29 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मक्का मस्जिद धमाके की सीबीआई जाँच 24 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मक्का मस्ज़िद धमाके की जांच जारी19 मई, 2007 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों की बरसी पर श्रद्धांजलि29 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस धमाकों के दोषियों को सज़ा सुनाई जाएगी 13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||