|
बंधक बनाए गए 48 सैनिक रिहा हुए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के स्वात में चरमपंथियों ने बंधक बनाए गए 48 पाकिस्तानी सैनिकों को रिहा कर दिया है. चरमपंथियों ने इन सैनिकों को मीडिया के सामने पेश किया. बीबीसी के संवाददाता रिफ़तुल्ला औरकज़ई का कहना है कि ये सैनिक अब अपने घर लौट गए हैं. औरकज़ई ने रिहा हुए कुछ सैनिकों से बात भी की. इन सैनिकों का कहना है कि अब वे अपने मुसलमान भाइयों से नहीं लड़ेंगे जो शरीयत के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच सेना और मौलाना फ़ज़लुल्लाह के समर्थकों के बीच संघर्ष भी जारी है. गुरुवार की रात भर स्वात के विभिन्न इलाक़ों में गोलीबारी की आवाज़ें आती रहीं हैं लेकिन किसी बड़ी कार्रवाई की ख़बरें नहीं हैं. दोनों ओर से यह कार्रवाई दो दिन पहले हुए अनाधिकारिक संघर्ष विराम के बाद हुई है. कार्रवाई और दावे गुरुवार को सेना के गनशिप हैलीकॉप्टर ने चरमपंथी ठिकानों पर भारी गोलीबारी की थी. इसके अलावा भी कई जगह कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल वहीद अरशद ने बीबीसी को बताया कि गुरुवार की कार्रवाई में कम से कम 70 चरमपंथी मारे गए हैं. कट्टरपंथी इस्लामी नेता मौलाना फ़ज़लुल्लाह ने इसके बाद स्वात में चल रहे अवैधानिक एफ़एम स्टेशन पर एक वक्तव्य भी दिया. स्वात के मिंगोरा में मौजूद बीबीसी के संवाददाता रिफ़तुल्ला औरकज़ई का कहना है कि चरमपंथियों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ रही हैं और अब लगता है कि वे मिंगोरा में सेना के ठिकाने के क़रीब पहुँच रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें विद्रोह का बिगुल बजाता मुल्ला एफ़एम01 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में 'संघर्ष विराम', झड़पें थमी29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में सेना की कार्रवाई तेज़28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में जवानों सहित 13 की हत्या27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चरमपंथी ठिकाने पर सेना का हमला26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात घाटी में बुद्ध प्रतिमा का सिर उड़ाया29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||