|
स्वात घाटी में 'संघर्ष विराम', झड़पें थमी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीन दिनों तक चले भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तान के स्वात घाटी में सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच अनाधिकारिक संघर्ष विराम हुआ है. झड़पें तब शुरू हुई जब इस इलाक़े के एक कट्टरपंथी धार्मिक नेता के समर्थकों से निपटने के लिए अतिरिक्त सैन्य टुकड़ियों को तैनात किया गया. इस दौरान चरमपंथियों ने सेना के काफ़िले पर अचानक हमला कर दिया था. पिछले सप्तहांत हुए संघर्ष में मृतकों की संख्या को लेकर परस्पर विरोधाभासी ख़बरें आ रही हैं. सेना उन ख़बरों की पुष्टि नहीं कर रही है जिनमें कहा गया है कि लगभग 20 सैनिक मारे गए हैं. दूसरी ओर सेना का कहना है कि लगभग 60 चरमपंथी मारे गए हैं लेकिन तालेबान इस दावे को ग़लत बता रहा है. स्वात घाटी के स्थानीय निवासियों का कहना है कि चरमपंथियों ने रेडियो पर संघर्ष विराम की घोषणा की है ताकि दोनों पक्षों को मृतकों को ढूंढ कर उनका अंतिम संस्कार किया जा सके. स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों पक्षों में तब तक गोलीबारी नहीं करने की सहमति बनी है जब तक कि कोई एक पक्ष उकसावे वाली कार्रवाई करे. भीषण संघर्ष के कारण सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे इस इलाक़े में वीरानी छाई हुई है. सरकारी स्कूल, दफ़्तर और बाज़ार बंद हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें स्वात में सेना की कार्रवाई तेज़28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में जवानों सहित 13 की हत्या27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस चरमपंथी ठिकाने पर सेना का हमला26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस सैन्य काफ़िले पर हमले में अनेक हताहत25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस विस्फोट के मुख्य जाँचकर्ता को हटाया24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर पर लगे नए प्रतिबंध23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की ओर से दिया गया आवेदन21 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम विस्फोट, सात की मौत20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||