BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 23 अक्तूबर, 2007 को 17:17 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बेनज़ीर पर लगे नए प्रतिबंध
 
बेनज़ीर भुट्टो
बेनज़ीर के ख़िलाफ़ चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे वापस लिए जा चुके हैं
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के देश छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बेनज़ीर की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने इस मामले पर मुशर्रफ़ प्रशासन को लिखा है लेकिन अभी तक जवाब नहीं मिला है.

बेनज़ीर भुट्टो पर भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पहले ही ऐसा प्रतिबंध लगा हुआ था लेकिन उनकी वतन वापसी के बाद सरकार ने भ्रष्टाचार के सभी मामले वापस ले लिए हैं.

फरहतुल्ला बाबर का कहना है कि वतन वापसी के बाद उन पर ये प्रतिबंध दोबारा लगाया गया है.

मुशर्रफ़ प्रशासन की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

इस्लामाबाद से बीबीसी के संवाददाता मोहम्मद इलियास का कहना है कि इस तरह का प्रतिबंध बेनज़ीर भुट्टो पर दबाव बनाने के लिए लगाया गया हो सकता है.

पीपीपी के प्रवक्ता का कहना है कि असल में पुराने प्रतिबंध मुक़दमे हटने के साथ ही हट जाने चाहिए थे, लेकिन नए सिरे से रोक लगा दी गई है.

बेनज़ीर भुट्टो अकेले ही दुबई से पाकिस्तान आई हैं, उनके पति और बच्चे दुबई में ही हैं.

18 अक्तूबर को बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर ज़ोरदार आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें लगभग 140 लोग मारे गए थे.

बेनज़ीर भुट्टो ने ऐलान किया है कि वे आने वाले दिनों में पूरे देश का दौरा करेंगी और संसदीय चुनाव के लिए प्रचार करेंगी लेकिन बम धमाकों के ख़तरों को देखते हुए बड़ी जनसभाएँ नहीं करेंगी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
हमले की कई देशों ने कड़ी निंदा की
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'लोकतंत्र के लिए संघर्ष जारी रहेगा'
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'चरमपंथ से अकेले नहीं लड़ सकते'
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची में धमाकों का आँखों देखा हाल
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची के अस्पतालों में दर्दनाक मंज़र
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत सरकार, पार्टियों ने निंदा की
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>