BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 25 अक्तूबर, 2007 को 16:53 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सैन्य काफ़िले पर हमले में अनेक हताहत
 
स्वात में पाकिस्तानी सैनिक
स्वात इलाक़े में हाल ही में लगभग ढाई हज़ार सैनिक तैनात किए गए हैं
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के स्वात ज़िले में एक सैन्य काफ़िले पर हमला हुआ है जिसमें कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की ख़बर है जिनमें अनेक सैनिक हैं.

पुलिस के अनुसार इसमें पास में खड़े कुछ आम लोगों के भी हताहत होने के समाचार हैं. 15 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है.

इससे पहले कुछ सैनिकों सहित कुल 33 लोगों के मारे जाने की ख़बरें आई थीं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने सेना के एक ऐसे ट्रक को निशाना बनाया जो हथियारों और गोला-बारूद से भरा हुआ था.

आत्मघाती हमला के बाद उस ट्रक में आग लग गई और वह धू धूकर जलने लगा.

पाकिस्तान सरकार ने स्वात ज़िले में हाल ही में लगभग ढाई हज़ार सैनिकों की तैनाती की थी क्योंकि वहाँ हाल के दिनों में चरमपंथी गतिविधियों में ख़ासी तेज़ी आई है.

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत की स्वात घाटी सरकार विरोधी चरमपंथी नेता मौलाना फ़ज़लुल्लाह का मज़बूत केंद्र बन गई है.

ऐसी भी ख़बरें हैं कि मौलाना फ़ज़लुल्लाह ने सरकार के ख़िलाफ़ जेहाद शुरू करने के लिए रेडियो प्रसारणों का भी सहारा लिया है.

स्वात घाटी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है लेकिन साल 2007 के शुरू में वहाँ चरमपंथी गतिविधियाँ शुरू हो गईं जिसके बाद हालात बिल्कुल बदल गए हैं.

एक स्थानीय पत्रकार सरदार ख़ान ने कहा है कि एक रिक्शा सैनिक ट्रक से टकरा गया. ये छोटा रिक्शा टकराया एक ट्रक से जिसमें फ़्रंटियर कांस्टेबुलरी के जवान सवार थे, रिक्शे से टकराने के बाद उस ट्रक में धमाका हो गया. हम कुछ पास आए तब तक एक दूसरे ट्रक में भी धमाके शुरू हो गए.

"अभी तक जो जानकारी आ रही है उससे तो मुझे निन्यान्वे फ़ीसदी यही लगता है कि ये रिक्शा किसी खुदकुश हमलावर यानी आत्मघाती हमलावर का था. तुरंत लोगों ने घायलों को अपनी गाड़ियों से, फिर एंबुलेंसों से अस्पतालों की ओर भेजा."

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को कहा था कि जो ढाई हज़ार सैनिक स्वात इलाक़े में तैनात किए गए हैं वे वहाँ जगह-जगह सुरक्षा चौकियाँ और नाके बना रहे हैं.

पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शम्सुल मुल्क ने बीबीसी से कहा, "इस सैनिक तैनाती से स्थानीय लोगों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यहाँ क़ानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह तैनाती ज़रूरी है."

स्वात में जुलाई 2007 में एक चरमपंथी हमले में दस सैनिक मारे गए थे.

जुलाई में जब पाकिस्तान सरकरा ने इस्लामाबाद की विवादास्पद लाल मस्जिद में सैन्य कार्रवाई की थी तभी से पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत के स्वात इलाक़े में हिंसा में तेज़ी नज़र आई है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में रॉकेट हमले, 14 मारे गए
25 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमलों में 40 लोगों की मौत
15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
बम हमले में 14 पाक सैनिकों की मौत
15 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
हमले में 24 पाक सैनिक मारे गए
14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
मदरसे में धमाका, 20 लोगों की मौत
19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>