|
चरमपंथी ठिकाने पर सेना का हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के स्वात ज़िले में सुरक्षा बलों ने चरमपंथियों के ठिकाने पर हमला किया है. यहाँ एक कट्टरपंथी मौलवी के समर्थकों और सेना के बीच जम कर गोलीबारी हुई. एक दिन पहले ही यहाँ सुरक्षाकर्मियों के काफ़िले पर हुए हमले में कम से कम 33 लोग मारे गए थे. स्थानीय पुलिस का कहना है कि स्वात के इमाम धेरी गाँव में भीषण गोलीबारी हुई. पुलिस का कहना है कि संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब तालेबान समर्थक माने जाने वाले मौलाना फ़ज़ुल्लाह एक इमारत में अपने समर्थकों से पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाने की अपील कर रहे थे. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि गोलीबारी में कोई हताहत हुआ है या नहीं. इस सप्ताह के शुरू में इस इलाक़े में बढ़ती चरमपंथी गतिविधियों से निपटने के लिए ढाई हज़ार से ज़्यादा सैनिक भेजे गए थे. हमला लेकिन गुरुवार को ही स्वात शहर में सैनिकों के काफ़िले पर हमला हुआ था जिसमें कम से कम 33 लोग मारे गए थे. स्वात अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के निकट है और यहाँ चरमपंथियों और सैनिकों के बीच मुठभेड़ होती रहती है.
एक स्थानीय पत्रकार ने बीबीसी को बताया, "भारी हथियारों से गोलीबारी की जा रही है और कई धमाके हुए हैं. इलाक़े से काला धुआँ उठते देखा जा सकता है." प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गोलीबारी उस समय शुरू हुई जब सैनिकों ने मौलाना फ़ज़ुल्लाह के ठिकाने को घेरना शुरू किया. दो दिनों से मौलाना फ़ज़ुल्ला छिपे हुए हैं. कहा जा रहा है कि मौलाना फ़ज़ुल्ला रेडियो के माध्यम से अपने समर्थकों से पाकिस्तानी अधिकारियों और सैनिकों के ख़िलाफ़ जिहाद की अपील कर रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सैन्य काफ़िले पर हमले में अनेक हताहत25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'सेना और न्यायपालिका की आलोचना नहीं'25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस धमाके की जाँच के लिए नए अधिकारी25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से अलग होने की माँग24 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर पर लगे नए प्रतिबंध23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस संदिग्ध हमलावर के सिर की तस्वीर जारी20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में बम विस्फोट, सात की मौत20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराची हमले के संबंध में तीन से पूछताछ20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||