|
कराची हमले के संबंध में तीन से पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के कराची शहर में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हुए हमले के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ चल रही है. एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों को दक्षिणी पंजाब के इलाक़े से हिरासत में लिया गया है. पुलिस का मानना है कि इन तीनों का संबंध उस गाड़ी से है जिसका इस्तेमाल हमलावरों ने किया था. इससे पहले पुलिस ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें एक व्यक्ति का सिर है. पुलिस का कहना है कि हमले में मारा गया यही व्यक्ति आत्मघाती हमलावर था. हमले में 130 से अधिक लोग मारे गए थे. गुरुवार को बेनज़ीर के काफ़िले पर उस समय हमला हुआ जब वो आठ साल के निर्वासन के बाद वापस पाकिस्तान पहुंची थीं और एक जलसे का नेतृत्व कर रही थीं. हमलावर की तस्वीर गुरुवार को देर रात हुए हमले के बाद जांच जारी है और अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं मिला है. शनिवार को पुलिस ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें उस संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का धड़ से अलग सिर नज़र आता है जिसे पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला करने का ज़िम्मेदार कहा जा रहा है. लेकिन पुलिस अभी तक कोई ठोस सुराग़ हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकी है. पुलिस ने गुरूवार को कहा था कि धड़ से अलग वह सिर बम विस्फोट के स्थान पर पाया गया था. पाकिस्तान के अख़बारों में यह तस्वीर प्रकाशित हुई है. इस तस्वीर में बिना दाढ़ी वाला चेहरा नज़र आता है और आँखें भी खुली हुई हैं. समाचार एजेंसी ने एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है, "इस संदिग्ध आत्मघाती हमलावर की उम्र 20 से 25 साल के बीच अनुमानित है और वह कराची का ही निवासी लगता है." जानकारों का कहना है कि जाँचकर्ताओं का मुख्य कार्य यह पता लगाना है कि बम हमलावरों को किस संगठन ने भेजा था. सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के लिए ज़िम्मेदार तो इस्लामी चरमपंथी हैं लेकिन वे किस संगठन के हैं, इस बारे में कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता. पुलिस ने कहा है कि शनिवार तक की सूचना के अनुसार इन बम धमाकों में मारे गए लोगों की संख्या 139 हो गई है और 325 लोग घायल हुए हैं. इन भीषण बम धमाकों के बाद इस तरह की आशंकाएँ भी उठने लगी हैं कि क्या जनवरी 2008 में प्रस्तावित आम चुनाव समय पर हो सकेंगे या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें कराचीः कोई अहम सुराग नहीं, जाँच जारी20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराची के अस्पतालों में दर्दनाक मंज़र19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'तालेबान नहीं, सरकार के लोग ज़िम्मेदार'19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस कराची में धमाकों का आँखों देखा हाल19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ से अकेले नहीं लड़ सकते'19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||