BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 19 जून, 2007 को 03:40 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान संघर्ष में सौ की मौत
 
अमरीकी नेतृत्ववाली सेना (फ़ाइल फ़ोटो)
अफ़ग़ानिस्तान में पिछले कुछ दिनों से भीषण संघर्ष चल रहा है
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के पर्वतीय इलाक़ों में भीषण संघर्ष चल रहा है जिसमें पिछले तीन दिनों में सौ से अधिक लोग मारे गए हैं.

मरनेवालों में बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं.

उरुज़गान की प्रांतीय परिषद के प्रमुख मौलवी हमदुल्ला ने बीबीसी को बताया कि उनकी जानकारी के अनुसार तालेबान के साथ नैटो और अफ़ग़ान सेनाओं के संघर्ष में 60 आम नागरिक मारे गए हैं.

हालांकि स्थानीय पुलिस प्रमुख का दावा है कि मरनेवाले आम नागरिकों और सैनिकों की संख्या बहुत कम है.

हमीदुल्ला का कहना था कि उन्होंने अफ़ग़ान राष्ट्रपति करज़ई से अनुरोध किया है कि वो हेलिकॉप्टर भेजें ताकि घायलों को काबुल लाया जा सके.

दूसरी ओर पक्तिया प्रांत के गवर्नर अकरम खपलवाक का कहना था कि अमरीकी नेतृत्ववाली गठबंधन सेनाओं का अफ़ग़ान प्रशासन से कोई तालमेल नहीं है.

उनका कहना था कि यही वजह है कि रविवार की रात को किए हवाई हमले में सात बच्चे मारे गए.

गठबंधन सेनाओं ने संदिग्ध अल क़ायदा के ठिकाने पर हमला किया था जिसमें कई विद्रोही और बच्चे मारे गए थे.

अमरीकी नेतृत्ववाली सेना का आरोप है कि विद्रोही आम नागरिकों का इस्तेमाल ढाल के रूप में कर रहे हैं.

सुरक्षाबलों पर हमला

इसके पहले रविवार को अफ़ग़ानिस्तान में एक पुलिस बस पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी.

आत्मघाती हमला
अफ़ग़ानिस्तान में रविवार को पुलिस को निशाना बनाया गया था

इस हमले में मारे गए लोगों में से अधिकतर पुलिस अधिकारी थे.

रविवार का यह विस्फोट वर्ष 2001 में तालेबान शासन के ख़त्म होने के बाद हुए सबसे बड़े हमलों में से एक माना जा रहा है.

धमाके के बाद तालेबान की ओर से कहा गया है कि इस घटना को उनके चरमपंथी ने अंजाम दिया.

यह धमाका काबुल स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर उस वक्त हुआ जब सुबह बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर थे.

जिस बस में यह धमाका हुआ है उसमें पुलिस अकादमी के प्रशिक्षकों और पुलिस अधिकारियों को ले जाया जा रहा था.

पिछले कुछ दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में यह पाचवाँ आत्मघाती हमला है. इन हमलों में अभी तक कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

 
 
काबुल शहरनई बुनियाद रखता शहर
कई बार बिखरने के दौर से गुज़र चुका काबुल नई नींव रखने की कोशिश में है.
 
 
नैटो सैनिकअफ़ग़ानिस्तान की जंग
जॉन सिम्पसन का विश्लेषण कि क्या तालेबान के ख़िलाफ़ जंग जीती जा सकेगी?
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
नैटो हमले में कई बच्चों की मौत
18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमला, कई मरे
17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में दस मारे गए
15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>