BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 10 मई, 2007 को 18:43 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पाक-अफ़ग़ान सीमा पर बाड़ लगाना जारी
 
सीमा पर तालेबान लड़ाके
वजीरिस्तान तालेबान लड़ाकों का गढ़ माना जाता है
पाकिस्तान का कहना है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के एक हिस्से में बाड़ लगाने का कार्य पूरा कर लिया है.

इस विवादित बाड़ का लक्ष्य तालेबान लड़ाकों को रोकना है.

उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान और नैटो की सेना अक्सर आरोप लगाती रही हैं कि सीमापार से हमला किया जा रहा है.

ख़बर है कि इसी साल हमलों में एक हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

अफ़ग़ानिस्तान सरकार ने शंका जताई है कि यह बाड़ कारगर साबित होगा. उसने बाड़ लगाने की जगह पर भी सवाल उठाए हैं.

बाड़ का विवाद

पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता मेजर वहीद अरशद ने कहा है कि उत्तरी वजीरिस्तान में 20 किलोमीटर में बाड़ लगाने का काम पूरा हो चुका है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से उन्होंने कहा, "यह सबसे कठिन इलाक़ा है और शिकायत रही है कि इसी इलाक़े से चरमपंथी सीमापार करते थे."

पाकिस्तानी सैनिक
अफ़ग़ानिस्तान सीमा विवाद के चलते पाकिस्तानी योजना का विरोध कर रहा है

उन्होंने कहा है कि इस क्षेत्र में 15 किलोमीटर में बाड़ का काम जल्दी ही और पूरा हो जाएगा.

इससे पहले 19 अप्रैल को अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सेना के बीच दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में लगाए गए बाड़ को लेकर झड़प हो चुकी है क्योंकि अफ़ग़ान सेना ने बाड़ का थोड़ा सा हिस्सा तोड़ दिया था.

दरअसल अफ़ग़ानिस्तान को इस बाड़ पर आपत्ति है.

वह उस सीमा को स्वीकार करने को तैयार नहीं है जिसे 1893 में ब्रिटिश उपनिवेश होने के दौरान खींचा गया था.

अफ़ग़ानिस्तान का कहना है कि वह सीमा उसे मंज़ूर नहीं है और यह बाड़ सीमा बन जाएगी.

अफ़ग़ान प्रशासन का कहना है कि वे इस बाड़ को रोकने के लिए हर संभव कूटनीतिक क़दम उठाएँगे.

उसने इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून को भी पत्र लिखा है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पाक सेना क़बायली इलाक़े में पहुँची
07 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'बाड़ और बारूदी सुरंग मुख्य विकल्प'
04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'पाक लड़ाकों के संघर्ष में 100 की मौत'
21 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
वज़ीरिस्तान में झड़प, 15 मारे गए
06 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तरी वज़ीरिस्तान में समझौता
05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>