|
आत्मघाती हमले में दस मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के उरुज़ग़ान प्रांत में नैटो सैनिकों के काफ़िले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में एक सैनिक समेत दस लोग मारे गए हैं. तिरिनकोट शहर के एक आला पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले में एक लड़की समेत छह बच्चे मौके पर ही मारे गए और तीन अन्य अफ़ग़ान नागरिकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए. घायलों में महिलाएँ भी शामिल हैं. बाद में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) की सेना ने इस बात की पुष्टि की कि हमले में उनके एक जवान की भी मौत हो गई. यह जवान नीदरलैंड का था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि हमलावर ने विस्फोटकों से लदी गाड़ी को लेकर नैटो के काफ़िले में घुस गया और अचानक विस्फोट हुआ. निकटवर्ती कंधार शहर में भी एक आत्मघाती हमला हुआ है जिनमें पाँच नागरिक घायल हुए. आत्मघाती हमले तालेबान लड़ाके लगातार अंतरराष्ट्रीय सेना को लक्ष्य बनाकर इस तरह के आत्मघाती हमले करते रहे हैं. हाल के दिनों में नैटो और तालेबान लड़ाकों के बीच दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष तेज़ हुआ है. पिछले दिनों तालेबान लड़ाकों ने नैटो के एक चिनूक हेलिकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया था जिसमें नैटो के सात सैनिक मारे गए थे. इस साल के शुरु से अब तक चरमपंथियों और सैनिकों के बीच हुए झड़पों में दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में विस्फोट, पाँच की मौत20 मई, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान कमांडर दादुल्ला मारे गए13 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ान संसद ने मंत्री को बर्खास्त किया12 मई, 2007 | भारत और पड़ोस पाक-अफ़ग़ान सीमा पर बाड़ लगाना जारी10 मई, 2007 | भारत और पड़ोस सांसद तालेबान से बातचीत के पक्ष में09 मई, 2007 | भारत और पड़ोस गोलीबारी में दो अमरीकी सैनिक मरे07 मई, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या03 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||