BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 27 फ़रवरी, 2007 को 14:41 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पंजाब, उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका
 
खंडूरी और बादल
पंजाब में प्रकाश सिंह बादल और उत्तराखंड में भुवनचंद्र खंडूरी मुख्यमंत्री बन सकते हैं
तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम क़रीब-क़रीब घोषित हो चुके हैं.

पंजाब में अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को बहुमत हासिल हो चुका है.

उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के क़रीब पहुँच चुकी है और राज्य में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है.

उधर मणिपुर में कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत जुटा लिया है.

पंजाब और उत्तराखंड में अब तक सरकारी चला रही कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार करते हुए विपक्ष में बैठने का निर्णय लिया है.

पंजाब में अकाली गठबंधन

पाँच साल सरकार चलाने के बाद कांग्रेस को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि कांग्रेस को मालवा सहित गाँवों में जीत मिली है लेकिन शहरों में उसे क़रारी हार का सामना करना पड़ा है.

अमरिंदर सिंह
अमरिंदर सिंह के 18 में से 13 मंत्री चुनाव हार गए हैं

117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा के 116 सीटों के लिए मतदान हुआ था.

इसमें से सिर्फ़ 44 सीटें ही कांग्रेस को मिल सकी हैं. निवर्तमान सरकार के 18 मंत्रियों में से सिर्फ़ पाँच को ही जीत मिली है, जिसमें ख़ुद अमरिंदर सिंह शामिल हैं.

जबकि भाजपा ने पंजाब में अपने प्रदर्शन में गुणात्मक सुधार करते हुए 19 सीटों में जीत हासिल की है. भाजपा ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

अकाली दल को 48 सीटें मिली हैं और अकाली दल के नेता मानते हैं कि उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा जिसकी वे उम्मीद कर रहे थे.

लेकिन कुल मिलाकर अकाली दल और भाजपा मिलकर सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत जुटा चुके हैं.

तय माना जा रहा है कि प्रकाश सिंह बादल फिर से राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.

उत्तराखंड में भाजपा

उत्तराखंड में भी सत्तारूढ़ कांग्रेस को हार का मुँह देखना पड़ा है.

वहाँ कांग्रेस को सिर्फ़ 21 सीटें मिली हैं.

70 में से 69 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 34 सीटों पर जीत हासिल की है.

हालांकि इतनी सीटों से भाजपा अकेले अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है और उसे उत्तराखंड क्रांतिदल जैसी किसी पार्टी या निर्दलियों का सहारा लेना होगा.

लेकिन फ़िलहाल भाजपा आश्वस्त दिखती है कि वह इसका जुगाड़ कर लेगी.

वहाँ बहुजन समाज पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनाव के मुक़ाबले सुधरा है और उसे आठ सीटें मिली हैं.

हालांकि दिल्ली भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मुख्यमंत्री को लेकर कोई फ़ैसला नहीं हो पाया है लेकिन दिल्ली से संकेत मिलते रहे हैं कि आलाकमान पूर्व केंद्रीय मंत्री भुवनसिंह खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाना चाहता है.

दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भगतसिंग कोश्यारी की दावेदारी भी बड़ी है.

भाजपा ने कहा है कि एक महासचिव सहित दो पर्यवेक्षकों को देहरादून भेजा जा रहा है जो विधायक दल की बैठक लेकर मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे.

मणिपुर

तीन राज्यों में मणिपुर ही ऐसा राज्य है जहाँ कांग्रेस को जीत मिली है.

60 सीटों में से 30 सीटें कांग्रेस ने जीत ली हैं. हालांकि सरकार बनाने के लिए उसे सहयोग की ज़रुरत होगी.

सहयोग देने के लिए नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) पाँच सीटें और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) तीन सीटें जीतकर आई हैं. सीपीआई ने भी चार सीटें जीती हैं.

वैसे वहाँ मणिपुर पीपुल्स पार्टी को पाँच सीटें मिली हैं.

बीबीसी संवाददाता सुबीर भौमिक का कहना है कि मणिपुर को विभाजित न होने देने का कांग्रेस का नारा कांग्रेस के काम आया दिखता है.

लोकसभा उपचुनाव

पंजाब में अमृतसर लोकसभा उपचुनाव में नवजोत सिंह सिद्धू को एक बार फिर जीत हासिल हुई है.

उन्होंने कांग्रेस के सुरिंदर सिंह सिंगला को हराकर जीत दर्ज की है.

हत्या के एक मामले में हाईकोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने इसी सीट से इस्तीफ़ा दिया था.

लेकिन उत्तराखंड के टिहरी लोकसभा उपचुनाव में भी भाजपा को हार का सामना पड़ा है.

वहाँ कांग्रेस के उम्मीदवार विजय बहुगुणा ने भाजपा के मनुजेंद्र शाह को पराजित किया है.

यह सीट मनुजेंद्र शाह के पिता मानवेंद्र शाह की मृत्यु से रिक्त हुई थी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बेरोज़गारी और विकास है मुद्दा
19 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड की चाबी सपा-बसपा के हाथ!
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
उत्तराखंड में 55 प्रतिशत मतदान
20 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में मतदान संपन्न हुआ
12 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
पंजाब में लगभग 60 फ़ीसदी मतदान
13 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>