|
पंजाब में मतदान संपन्न हुआ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान ख़त्म हो गया है. इन चुनावों में कई दिग्गज नेताओं के भविष्य का फ़ैसला होना है. मतदान की गति शुरू में धीमी रही लेकिन बाद में मतदान ने रफ्तार पकड़ ली. राज्य की 117 में से 115 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार की सुबह मतदान शुरु हुआ लेकिन ख़राब मौसम के कारण सुबह में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ काफी कम दिखी. चंडीगढ़ से बीबीसी संवाददाता असित जॉली का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में मौसम ख़राब होने के कारण मतदान केंद्रों पर सुबह बिल्कुल भीड़ नहीं देखी गई लेकिन दिन साफ़ होते ही मतदाताओं की संख्या बढ़ गई. पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश में बर्फ़बारी होने के बाद पंजाब और आसपास के इलाक़ों में ठंड बढ़ गई है और बारिश हो रही है. पंजाब में यूँ तो कई राजनीतिक पार्टियाँ सक्रिय हैं लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन के बीच ही है. पंजाब में फ़िलहाल कांग्रेस का शासन है. कांग्रेस का नेतृत्व राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कर रहे हैं जबकि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री 80-वर्षीय प्रकाश सिंह बादल हैं. अमरिंदर सिंह पटियाला शहर से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि प्रकाश सिंह बादल लंबी से चुनावी मैदान में उतरे हैं. राज्य के लगभग एक करोड़ 70 लाख मतदाताओं के लिए 16 हज़ार सात सौ इक्यावन मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. मतों की गिनती का काम इसी महीने की 27 तारीख से शुरु किया जाना है. | इससे जुड़ी ख़बरें दो दशकों में कैसे बदला चुनावी रंग11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में दिग्गजों को मिल रही है टक्कर11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस भट्ठल, सिंगला की राह आसान नहीं 11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस पंजाब में दलित वोट की अहमियत11 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सिख मुद्दों पर हावी हैं बेरोज़गारी और महंगाई09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||