|
'नटवर सिंह के पास बताने को कुछ नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस नेता और केंद्र की यूपीए सरकार में गृहराज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि नटवर सिंह के पास कांग्रेस पार्टी के बारे में बताने को कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी कभी कोई ग़ैरक़ानूनी या असंवैधानिक कार्य में संलग्न नहीं रही है. श्रीप्रकाश जायसवाल कानपुर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिना विभाग के मंत्री नटवर सिंह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि वे सोमवार को संसद में कांग्रेस के राज़ खोलेंगे. उन्होंने कहा कि यदि नटवर सिंह पार्टी छोड़ने का फ़ैसला भी करते हैं तो पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, "चाहे मैं या कोई और यदि कांग्रेस छोड़कर जाता है तो इसमें पार्टी को कोई नुक़सान नहीं होगा." उनका कहना था कि पिछले बरसों में कितने ही लोग पार्टी छोड़कर चले गए लेकिन पार्टी का कुछ नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम के तहत कंपनियों को ठेके दिलाने और कथित तौर पर लाभ उठाने के मामले में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह की भूमिका पर वोल्कर समिति ने सवाल उठाए थे. इस मामले की जाँच के लिए बनी जस्टिक आरएस पाठक समिति की लीक हुई रिपोर्ट में कथित रुप से कहा गया है कि नटवर सिंह और उनके बेटे जगत सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग किया. कहा जा रहा है कि पाठक समिति की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी को क्लीन चिट दे दी गई है. पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने रिपोर्ट लीक हो जाने पर कड़ा ऐतराज़ जताया है. एक ओर तो वे कह रहे हैं कि पाठक समिति की रिपोर्ट में वे निर्दोष साबित हुए हैं और दूसरी ओर पूछ रहे हैं कि यदि कांग्रेस को क्लीन चिट दे दी गई है तो वे दोषी किस तरह हो सकते हैं. उन्होंने इस बात से साफ़ इंकार किया है कि तेल के बदले अनाज कार्यक्रम से उन्हें या उनके बेटे को कोई लाभ हुआ. वे अपने बेटे जगत सिंह के एक मित्र के लिए चिट्ठी लिखे जाने के आरोपों को स्वीकार कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी चिट्ठी लिखना कोई अपराध तो नहीं है क्योंकि न तो वे उस समय संसद सदस्य थे और न सरकार में किसी पद पर थे. | इससे जुड़ी ख़बरें सोमवार को अपने पत्ते खोलेंगे नटवर सिंह05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले में जगत से पूछताछ15 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट संसद में रखने से इनकार28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||