|
वोल्कर मामले में जगत से पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह से गुरुवार को वोल्कर मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है. जगत सिंह पर इराक़ के 'तेल के बदले अनाज कार्यक्रम' में अवैध भुगतान में शामिल होने का आरोप है. क्रोएशिया में भारत के पूर्व राजदूत अनिल मथरानी के ख़ुलासे के बाद उनसे पूछताछ की गई है. मथरानी ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने 2001 के इराक़ दौरे के समय अपने बेटे जगत सिंह और उनके मित्र अंदलीब सहगल को तेल का कूपन दिलाने में मदद की थी. मथरानी ने कहा था कि जब कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इराक़ का दौरा किया, उस दौरान जगत और उनके अंदलीब सहगल भी वहाँ मौजूद थे. जगत ने भी स्वीकार किया है कि 2001 में इराक़ दौरे के वक्त वो अपने पिता के साथ थे. हाल में प्रवर्तन निदेशालय का एक दल इस मामले में सबूत जुटाने के लिए इराक़ के दौरे पर गया था. रिपोर्टों के मुताबिक सद्दाम हुसैन के सत्ता के दौरान तेल भुगतान के बदले जार्डन के तीन बैंकों में पैसे जमा किए गए थे. विवाद और इस्तीफ़ा वोल्कर समिति की रिपोर्ट में नाम आने के बाद नटवर सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया था.
लेकिन नटवर सिंह ने कहा था कि वो पद छोड़ रहे हैं लेकिन उन्होंने किसी क़ानून का उल्लंघन नहीं किया है. अक्तूबर में वोल्कर समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद नटवर सिंह को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था. पर वे कैबिनेट में बिना विभाग के मंत्री बने हुए थे. लेकिन क्रोएशिया में भारत के पूर्व राजदूत अनिल मथरानी द्वारा नटवर सिंह पर नए आरोप लगाने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया और उन्हें इस्तीफ़ा देने पड़ा था. वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी और नटवर सिंह दोनों का नाम लिया गया है. वोल्कर समिति का गठन संयुक्त राष्ट्र ने इराक़ के लिए 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए किया था. अमरीकी केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख वोल्कर ने दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें नटवर बलि का बकराः भाजपा06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दबाव में टूटे नटवर, त्यागपत्र दिया06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर के इस्तीफ़े पर संसद में हंगामा06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||