BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 06 दिसंबर, 2005 को 20:22 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
नटवर बलि का बकराः भाजपा
 
मुख़्तार अब्बास नक़वी
नक़वी ने कहा कि उनकी पार्टी संसद में वोल्कर मामले पर नए सिरे से बहस चाहती है
वोल्कर समिति मामले में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के इस्तीफ़ा देने को प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपर्याप्त क़दम बताया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इस मामले में सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस्तीफ़े की माँग की है.

नक़वी ने बीबीसी से बात करते हुए कहा,"सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा हैं, उसपर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वे यूपीए की अध्यक्षा हैं और उनको कैबिनेट मंत्री का दर्ज़ा हासिल है, उन्हें कम-से-कम उससे इस्तीफ़ा देना चाहिए".

भाजपा नेता ने कहा कि नटवर सिंह ने इस्तीफ़ा मजबूरी में दिया और कांग्रेस तथा सोनिया गांधी को भी देश के लोगों के सामने स्पष्ट करना होगा कि इस मामले में उनकी भूमिका क्या थी.

 हम इस कार्रवाई को पर्याप्त नहीं मानते क्योंकि पूरी तरह से देश का एक दबाव था जिसमें एक बलि का बकरा ढूँढा गया, कांग्रेस अध्यक्षा जिस तरह से अपने को बचाने की कोशिश कर रही हैं वो देश को स्वीकार नहीं होगा
 
मुख़्तार अब्बास नक़वी, भाजपा प्रवक्ता

नक़वी ने कहा,"हम इस कार्रवाई को पर्याप्त नहीं मानते क्योंकि पूरी तरह से देश का एक दबाव था जिसमें एक बलि का बकरा ढूँढा गया, कांग्रेस अध्यक्षा जिस तरह से अपने को बचाने की कोशिश कर रही हैं वो देश को स्वीकार नहीं होगा".

संसद में विपक्ष के हंगामे के बारे में पूछे जाने पर नक़वी ने कहा,"संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होती है, लेकिन सरकार का रवैया टकराव का रहा है, विपक्ष को चिढ़ानेवाला रहा है".

उन्होंने कहा,"हम चाहते हैं कि वोल्कर समिति के बारे में जो नए तथ्य आए हैं उनपर नए तरीक़े से बहस हो".

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि अगर संसद में इस मुद्दे पर नए सिरे से बहस नहीं करवाई गई तो विपक्ष लोकतांत्रिक तरीक़े से विरोध जारी रखेगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
नटवर सिंह ने इस्तीफ़ा दिया
06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नटवर के इस्तीफ़े पर संसद में हंगामा
06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
त्यागपत्र के लिए तैयार हुए नटवर
05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
कांग्रेस ने नटवर से एक और पद छीना
05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
अकेले पड़ते जा रहे हैं नटवर
05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
नटवर ने इस्तीफ़ा न देने की बात दोहराई
04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>