|
मामले की तह तक जाएँगे: प्रधानमंत्री | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया है कि सरकार वोल्कर समिति की रिपोर्ट में नटवर सिंह और कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों की तह तक जाएगी. मनमोहन सिंह मंगलवार को बिहार में चुनावी दौरे पर गए हुए थे. बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के अनुसार पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि न तो नटवर सिंह के ख़िलाफ़ और न ही कांग्रेस पार्टी के ख़िलाफ़ कोई सबूत हैं. ग़ौरतलब है कि वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार्यक्रम से कांग्रेस और नटवर सिंह को आर्थिक लाभ पहुँचा है. प्रधानमंत्री ने कहा,'' वोल्कर रिपोर्ट में आधारहीन उल्लेख आया है. इसका कोई सबूत नहीं है लेकिन हम इस मामले की तह तक जाना चाहते हैं.'' ग़ौरतलब है कि आरोपों की जाँच की घोषणा के बाद सोमवार को नटवर सिंह को विदेश मंत्रालय से हटा दिया गया था और वो बिना विभाग के मंत्री रह गए हैं. 'जवाब देंगे' इधर नटवर सिंह ने ऐलान किया है कि वो अपने ऊपर लगे आरोपों का संसद में जवाब देंगे. दिल्ली स्थित अपने निवास पर समर्थकों से उन्होंने कहा, '' मैं यहाँ कोई राजनीतिक भाषण नहीं दूँगा और न ही वोल्कर समिति की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी करूँगा. अगला संसद का सत्र 23 नवंबर को शुरू हो रहा है. मैं वहाँ बयान दूँगा.'' उनका सवाल था,'' आप क्या समझते हैं कि कांग्रेस पार्टी और इसके सदस्य कभी तेल के धंधे में शामिल होंगे.'' उनका कहना था,'' यदि कोई भारतीय ऐसा कहता है तो उसे अपने आप पर शर्म आनी चाहिए. कोई भी भारतीय ऐसा नहीं कह सकता है.'' ग़ौरतलब है कि इराक़ में 'तेल के बदले अनाज कार्यक्रम' की जाँच करने वाली वोल्कर समिति की रिपोर्ट में नटवर सिंह का नाम आने के बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया था. वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस कार्यक्रम से कांग्रेस और नटवर सिंह को आर्थिक लाभ पहुँचा है. संयुक्त राष्ट्र ने 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए वोल्कर समिति का गठन किया था जिसमें दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ईरान पर सख़्त प्रस्ताव का विरोध करेंगे'07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह प्रधानमंत्री से मिले 06 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह ने इस्तीफ़े की माँग ठुकराई05 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वामपंथी नटवर के समर्थन में आए 04 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर रिपोर्ट पर फ़ैसला जल्द: सरकार03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस भाजपा ने नटवर को हटाने की माँग की03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||