http://www.bbcchindi.com

मंगलवार, 06 दिसंबर, 2005 को 20:22 GMT तक के समाचार

नटवर बलि का बकराः भाजपा

वोल्कर समिति मामले में पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के इस्तीफ़ा देने को प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अपर्याप्त क़दम बताया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने इस मामले में सत्ताधारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के इस्तीफ़े की माँग की है.

नक़वी ने बीबीसी से बात करते हुए कहा,"सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा हैं, उसपर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वे यूपीए की अध्यक्षा हैं और उनको कैबिनेट मंत्री का दर्ज़ा हासिल है, उन्हें कम-से-कम उससे इस्तीफ़ा देना चाहिए".

भाजपा नेता ने कहा कि नटवर सिंह ने इस्तीफ़ा मजबूरी में दिया और कांग्रेस तथा सोनिया गांधी को भी देश के लोगों के सामने स्पष्ट करना होगा कि इस मामले में उनकी भूमिका क्या थी.

नक़वी ने कहा,"हम इस कार्रवाई को पर्याप्त नहीं मानते क्योंकि पूरी तरह से देश का एक दबाव था जिसमें एक बलि का बकरा ढूँढा गया, कांग्रेस अध्यक्षा जिस तरह से अपने को बचाने की कोशिश कर रही हैं वो देश को स्वीकार नहीं होगा".

संसद में विपक्ष के हंगामे के बारे में पूछे जाने पर नक़वी ने कहा,"संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले इसकी ज़िम्मेदारी सरकार की होती है, लेकिन सरकार का रवैया टकराव का रहा है, विपक्ष को चिढ़ानेवाला रहा है".

उन्होंने कहा,"हम चाहते हैं कि वोल्कर समिति के बारे में जो नए तथ्य आए हैं उनपर नए तरीक़े से बहस हो".

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि अगर संसद में इस मुद्दे पर नए सिरे से बहस नहीं करवाई गई तो विपक्ष लोकतांत्रिक तरीक़े से विरोध जारी रखेगा.