|
नीतीश ताजपोशी के लिए तैयार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अब से थोड़ी ही देर पहले बिहार में राज्यपाल बूटा सिंह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को सरकार बनाने का न्यौता दिया है. इससे पहले उन्होंने राज्यपाल से मिलकर अपना दावा पेश किया था. नीतीश कुमार को पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायकों ने अपना नेता चुन लिया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक में सुशील कुमार मोदी को नेता चुन लिया गया है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन तय है कि वे नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार ने पहले ही कह दिया था कि भाजपा का उपमुख्यमंत्री होगा. उन्होंने कहा था कि उनके साथ 12 से 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार गुरूवार को पटना के गाँधी मैदान में शपथ लेंगे. उधर जनता दल यूनाइटेड के विधायक दल की बैठक चल रही है जिसमें औपचारिक रुप से नीतीश कुमार को नेता चुना जाना है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को आए चुनाव परिणामों में विधानसभा की 243 सीटों में से 143 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जो सामान्य बहुमत से 21 सीट ज़्यादा है. अकेले जनता दल (यूनाइटेड) ने 88 सीटें जीती हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी को 55 सीटें मिली हैं. 15 वर्षों से बिहार पर राज कर रहे लालू यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को करारा झटका लगा है और आरजेडी के नेतृव वाले सेक्यूलर डेमोक्रेटिक फ़्रंट की करारी हार हुई है. इस बीच बिहार विधानसभा की सभी सीटों के नतीजे आ जाने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य में 14वें विधानसभा के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है. मोदी नेता चुने गए लंबे समय तक बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे सुशील कुमार मोदी बिहार में भाजपा के सुपरिचित चेहरों में से एक हैं. इस समय वे भागलपुर से संसद के सदस्य हैं. उनको विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा वेंकैया नायडू ने की. भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायडू और महासचिव अरुण जेटली को बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाकर पटना भेजा गया है. अरुण जेटली विधानसभा चुनाव के प्रभारी भी रह चुके हैं. वेंकैया नायडू से जब पूछा गया कि क्या सुशील कुमार मोदी उपमुख्यमंत्री होंगे तो उन्होंने कहा कि इसकी घोषणा वे नहीं कर सकते क्योंकि इसका फ़ैसला मुख्यमंत्री करेंगे. लेकिन जैसा कि तय हो चुका है कि भाजपा का उपमुख्यमंत्री होना है, मोदी का उपमुख्यमंत्री बनना तय है. वैसे उपमुख्यमंत्री बनने की दौड़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज़ हुसैन का भी नाम था. |
इससे जुड़ी ख़बरें गुरूवार को पूरा होगा नीतिश का सपना22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोट सुशासन के लिए-नीतीश22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस डेढ़ दशक के लालूराज का अंत22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार चुनाव परिणामः किसने क्या कहा22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'एक जाति के आधार पर नहीं होती जीत'22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस जनता जीती और शान से जीती22 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस यादव समाज में नई सुगबुगाहट 10 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस बिहार में राजनीति का अपराधीकरण 03 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||