BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 22 नवंबर, 2005 को 15:42 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बिहार चुनाव परिणामः किसने क्या कहा
 
नीतिश कुमार
मतदाताओं ने लालू राज को नकार कर सत्ता की चाभी नीतिश कुमार को सौंप दी है
बिहार में मतदाताओं ने लालू यादव की पार्टी की 15 साल पुरानी सत्ता को नकार दिया है और सत्ता की चाभी नीतिश कुमार के हाथ में सौंप दी है. इस परिवर्तन पर प्रतिक्रियाएँ.

नीतिश कुमारः जनता दल यूनाईटेड नेता
"ये बिहार के लोगों की जीत है. बिहार के लोगों ने कुशासन के ख़िलाफ़ वोट दिया है. बिहार के लोगों ने अन्याय के ख़िलाफ़ वोट दिया है...हम जीत की खुशी में झूम नहीं रहे हैं और विनम्रता लेकिन दृढ़ता के साथ जवाबदेही स्वीकार कर रहे हैं. एक मिथक यह भी है कि बिहार ठीक नहीं हो सकता और हमें इस मिथक को भी तोड़ना है."

लालू यादवः राष्ट्रीय जनता दल नेता
"मैं नीतिश कुमार को व्यक्तिगत रूप से बधाई देता हूँ, लेकिन बीजेपी को नहीं...जो फ़ैसला हुआ उसकी ज़िम्मेदारी मैं अपने सिर पर लेता हूँ....हमारी पार्टी नीतिश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार को पूरा सहयोग देगी और जोहम बिहार में विपक्ष की भूमिका निभाएँगे.....हमारी किसी से नाराज़गी नहीं है और अब हमारा बोझ कम हो गया है. ग़रीब जनता ने झाँसे में आकर वोट दिया है और एक दो महीनों में लोग सब समझ जाएँगे."

लालकृष्ण आडवाणी, अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी
"केंद्रीय मंत्री के तौर पर नीतिश कुमार के प्रदर्शन से एनडीए के चुनाव अभियान के दौरान विश्वसनीयता बढ़ी कि उनकी अगुआई वाली सरकार सक्रिय और ईमानदार होगी...ये नतीजे एक राजनीतिक भूकंप के समान हैं जिसके झटके दिल्ली तक जाएगे."

अरूण जेटलीः भाजपा महासचिव और बिहार प्रभारी
"निश्चित रूप से विकास का मुद्दा एक बड़ा प्रमुख मुद्दा बना है और जिस प्रकार की राजनीति पिछले 15-16 साल में हुई है उससे जनता दुःखी रही है ये जनादेश उसके ख़िलाफ़ है. इससे केंद्र सरकार की भी विश्वसनीयता घटी है, उनका समर्थन घटेगा और सरकार का संतुलन इससे बिगड़ेगा."

अंबिका सोनीः कांग्रेस नेता
"मैं समझती हूँ कि धर्मनिरपेक्ष ताक़तों का एकजुट ना हो पाना और 15 सालों तक अच्छे शासन का अभाव- दोनों की भूमिका रही है. इसके अलावा और क्या कारण है उसपर पार्टी विश्लेषण करेगी. हमने इससे पहले फ़रवरी में भी चुनाव के समय इस बारे में प्रयास किया था और इस बार भी कोशिश की थी कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताक़तें मिलकर चुनाव लड़ें. मगर हमें पूर्णतः कामयाबी नहीं मिली. और धर्मनिरपेक्ष ताक़तों का जब-जब बँटवारा हुआ है तब-तब सांप्रदायिक शक्तियों को मज़बूती मिली है."

सीपीआईएम पोलित ब्यूरो का बयान
"धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक पार्टियों के बीच मतभेदों ने इस तरह के नतीजे में अहम भूमिका निभाई है... प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल की अगुआई वाली सरकार के कामकाज से लोग असंतुष्ट थे और जनता दल(यू)-भाजपा गठबंधन ने उसका भी लाभ उठाया."

अतुल कुमार अंजानः सीपीआई नेता
"लटकी हुई, बुझी हुई लालटेन ने जो अंधेरा पैदा किया था बिहार में उस अंधेरे में नीतिश जी ने तीर चला दिया और वो तुक्के से निशाने पर लग गया. वैसे इससे मैं खुश नहीं हूँ और मुझे पूरी उम्मीद है कि नीतिश जी बिहार में दूसरा मोदी नहीं पैदा होने देंगे और कोशिश करेंगे कि बिहार में भ्रष्टाचार रहित और विकास से दो-चार होती हुई कोई सरकार बनाएँगे."

मुलायम सिंह यादवः समाजवादी पार्टी नेता/ मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
"बिहार में पिछले 15 वर्षों से कोई विकास नहीं हुआ है और लोगों ने उन पार्टियों को सबक सिखा दिया जो इसके लिए ज़िम्मेदार थीं."

 
 
66बिहार चुनाव विशेष
बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी ख़बरें, तस्वीरें, रिपोर्टें और विश्लेषण.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
बिहार में 15 सीटों के लिए मतदान
16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जहानाबाद में अराजकता और तनाव
15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जहानाबाद के पुलिस अधीक्षक निलंबित
15 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जेल पर माओवादी हमला, पाँच की मौत
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बिहार पर छाई राजनीतिक धुंध
02 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
बड़े राजनीतिक दलों का छोटा गणित
21 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>