|
अभिषेक के 'प्यार' में ख़ुदकुशी की कोशिश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी शुक्रवार को होनेवाली है लेकिन इस कहानी में अचानक एक नया मोड़ आ गया है. शादी के ठीक पहले जाह्नवी कपूर नाम की एक मॉडल ने गुरुवार की रात बच्चन के बंगले प्रतीक्षा के सामने अपने हाथ की नस काट ली. उसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी कूपर अस्पताल ले जाया गया. इस मॉडल की बातों पर अगर यकीन किया जाए तो उसकी और अभिषेक के बीच नजदीकियां फ़िल्म दस की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थीं. ऐसे में जबकि शुक्रवार शाम को अभिषेक और ऐश्वर्या परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं, इस मामले ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. मॉडल जाह्नवी कपूर ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है लेकिन वह अभी जल्दबाजी में कुछ नहीं करना चाहती. इससे पहले इस मॉडल का जिक्र कभी नहीं हुआ. फ़िल्म दस में उनकी एक छोटी सी भूमिका बताई जा रही है. हालांकि कुछ जानकारों का मानना है कि इस मॉडल का ठीक शादी से पहले इस तरह से करना प्रचार पाने का तरीका भी हो सकता है. बच्चन परिवार की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. शादी की तैयारी दूसरी ओर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तीन दिवसीय शादी समारोहों की शुरुआत बुधवार से हो गई है.
पहले दिन संगीत का कार्यक्रम था फिर मेंहदी की रस्म हुई और शुक्रवार को शादी की तैयारी है. इस शादी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं. इस मौक़े पर महत्वपूर्ण अतिथियों के अलावा भारी संख्या में प्रशंसकों और मीडिया का जमावड़ा हो रहा है. शादी के दौरान क़रीब तीन से चार सौ लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. हालाँकि बच्चन परिवार का कोई सदस्य या उनके क़रीबी इस बारे में कोई बात करने से बच रहे हैं. ख़बरों के अनुसार 20 अप्रैल को बारात अमिताभ के नए बंगले जलसा से निकलकर पुराने आवास प्रतीक्षा जाएगी. शादी के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए मुंबई पुलिस की भी मदद ली जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस के लगभग 500 जवान जलसा और प्रतीक्षा के बीच तैनात किए जाएँगे. प्रशंसकों और भीड़ के बीच अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने को लेकर अफ़रातफ़री मच सकती है, जिससे बचने के लिए पूरे इंतज़ाम किए जा रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'संगीत' पर थिरके बच्चन और उनके दोस्त18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका ऐश-अभिषेक शादी समारोह की शुरुआत18 अप्रैल, 2007 | पत्रिका शादी की तैयारियाँ ज़ोरों पर30 मार्च, 2007 | पत्रिका गुरिंदर के ऐश और अभिषेक15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई14 जनवरी, 2007 | पत्रिका अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||