|
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की हुई सगाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अभिषेक बच्चन और फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की रविवार शाम मुंबई में सगाई हो गई है. सगाई की रस्म मुंबई में ऐश्वर्या के घर पर संपन्न हुई. ऐश्वर्या राय के सेक्रेटरी हरि सिंह ने सगाई होने की पुष्टि की है. इसी के साथ पिछले कई दिनों से चली आ रही अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी की अटकलों पर विराम लग गया है. जैसे ही मुंबई में ये ख़बर फैली, वैसे ही दोनो फ़िल्म स्टार्स के सैकड़ों चाहने वाले इनके घरों के बाहर इकट्ठा होने शुरु हो गई और कुछ ने तो नाच-गाने के साथ इस ख़बर का स्वागत किया. 'सादा माहौल में सगाई' ऐश्वर्या राय के सेक्रेटरी हरि सिंह से संपर्क करने पर उनका कहना था, "जी हाँ, ये बात बिल्कुल सही है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की सगाई हो चुकी है.ये सगाई आज (14 जनवरी) शाम को हुई. सगाई में दोनों परिवार के लोग शामिल हुए. सब कुछ बेहद सादगी के माहौल में हुआ." सगाई की रस्म जिस सादगी के साथ संपन्न हुई उसका संकेत इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस मौक़े पर बच्चन और राय परिवार के अलावा उनके कुछ एक क़रीबी मित्र ही शामिल हुए. उनके घरों के बाहर भी उनकी ओर से किसी तरह की धूमधाम नहीं देखी गई, चाहे उनके चाहने वालों ने वहाँ एकत्र होकर अपने तरीक़े ख़ुशियों का इज़हार किया. इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या न्यूयॉर्क अपनी हाल ही में प्रदर्शित फिल्म गुरु के प्रीमियर के लिए टोरंटो गए हुए थे. रविवार को वहाँ से लौटने के तुरंत बाद ही सगाई की रस्म पूरी की गई. हालांकि अभी शादी की तारीख़ की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इस बारे में जल्दी ही बच्चन परिवार की ओर से कोई घोषणा हो सकती है. अटकलों का बाज़ार अभी पिछले मंगलवार को अमिताभ बच्चन ने जुहू स्थित अपने घर से पैदल चलकर मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर जाकर दर्शन किए थे.
ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि अमिताभ ने ये पदयात्रा अभिषेक की फिल्म 'गुरु' की सफलता और उनकी शादी को लेकर की थी. इससे पहले पूरे बच्चन परिवार के साथ ऐश्वर्या राय ने 27 नवंबर को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में तड़के सुबह जाकर पूजा की थी. तभी से मीडिया में ऐसी अटकलें लगने लगी थीं कि अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी हो सकती है. उधर अभिषेक और ऐश्वर्या की हाल में रिलीज़ हुई फिल्म 'गुरु' को भी काफ़ी सफलता मिलने की ख़बरें हैं. कई हलकों में इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन के अभिनय की भी काफ़ी तारीफ की जा रही है. इससे पहले भी अभिषेक और ऐश्वर्या ने पाँच फिल्मों में काम किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की27 नवंबर, 2006 | पत्रिका अभिषेक बच्चन हैं 'सबसे सेक्सी एशियाई'24 सितंबर, 2006 | पत्रिका 'शाहरुख़ हैं आज के नंबर वन अभिनेता'27 सितंबर, 2006 | पत्रिका अभिषेक के अभिनय से गदगद शाहरुख़04 अगस्त, 2006 | पत्रिका दो फ़िल्में तय करेंगी ऐश्वर्या का भविष्य18 अक्तूबर, 2006 | पत्रिका विवेक और ऐश्वर्या में 'क्यों, हो गया ना?'16 अगस्त, 2004 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||