BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 27 नवंबर, 2006 को 09:49 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अभिषेक-ऐश्वर्या ने एकसाथ पूजा की
 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय के साथ पूजा अर्चना की

बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अभिषेक बच्चन और फ़िल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और संकट मोचन मंदिर में सोमवार सुबह बच्चन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा अर्चना की.

इस दौरान अभिषेक के पिता और जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन, माँ जया बच्चन और बहन श्वेता नंदा मौजूद थीं.

इन लोगों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह होनेवाली मंगला आरती और रुद्र अभिषेक में भी हिस्सा लिया.

बच्चन परिवार के सदस्यों के साथ ऐश्वर्या राय की मौजूदगी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं.

 उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की.अमिताभ और जया बच्चन ने जलाभिषेक किया. मैंने अभिषेक और ऐश्वर्या से भी ऐसा करने का अनुरोध किया
 
श्रीकांत त्रिपाठी, काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी

मीडिया में पिछले कुछ समय से ऐसी ख़बरें आती रही हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की योजना है. लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

काशी विश्ननाथ मंदिर के पुजारी श्रीकांत त्रिपाठी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया,'' उन्होंने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की. अमिताभ और जया बच्चन ने जलाभिषेक किया. मैंने अभिषेक और ऐश्वर्या से भी ऐसा करने का अनुरोध किया.''

यह पूछे जाने पर कि बच्चन परिवार ने यह पूजा किसलिए की, तो उनका कहना था कि इसकी उन्हें जानकारी नहीं है.

पिछली दोस्ती

पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय अपनी ख़ूबसूरती, एक्टिंग और डांस के दम पर बॉलीवुड में अलग पहचान बना चुकी हैं.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या और अभिषेक को लेकर अटकलें गर्म हैं

ऐश्वर्या एक समय सलमान ख़ान की काफ़ी क़रीबी दोस्त रह चुकी हैं लेकिन बाद में उन्होंने सलमान से किनारा कर लिया था.

उनके बाद अभिनेता विवेक ओबरॉय से उनकी दोस्ती रही लेकिन वह भी ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाई.

पिछले कुछ समय से दोनों की दोस्ती के चर्चे हैं लेकिन फ़िल्मी पर्दे पर दोनों की जोड़ी कोई कमाल नहीं दिखा पाई है.

हाल ही में प्रदर्शित फ़िल्म उमराव जान में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी को दर्शकों ने नकार दिया.

इसके पहले दोनों की 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'कुछ ना कहो' फ़िल्में भी फ़्लॉप रहीं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>