BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 16 अप्रैल, 2007 को 12:38 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पहरे में होगी स्टार जोड़ी की शादी
 

 
 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
20 अप्रैल को होने जा रही है शादी
इस महीने की 20 तारीख़ को ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी होने वाली है और इसके लिए सुरक्षा के तगड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

माना जा रहा है कि इस मौक़े पर महत्वपूर्ण अतिथियों के अलावा भारी संख्या में प्रशंसकों और मीडिया का जमावड़ा हो सकता है. इसके मद्देनज़र फ़ायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तक की व्यवस्था की गई है.

सूत्रों का कहना है कि पूरी शादी में सुरक्षा को काफ़ी महत्व दिया जा रहा है. शादी के दौरान क़रीब तीन से चार सौ लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

हालाँकि बच्चन परिवार का कोई सदस्य या उनके क़रीबी इस बारे में कोई बात करने से बिल्कुल बच रहे हैं. लेकिन जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को शाम तीन बजे बारात अमिताभ के नए बंगले जलसा से निकलकर पुराने आवास प्रतीक्षा आएगी.

शादी के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो-इसलिए मुंबई पुलिस की भी मदद ली जाएगी. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस के लगभग 500 जवान जलसा और प्रतीक्षा के बीच तैनात किए जाएँगे.

ज़िम्मेदारी

इसके अलावा बच्चन परिवार ने सुरक्षा बंदोबस्त की ज़िम्मेदारी मुंबई स्थित सिक्यूरिटी एजेंसी ट्रिग गार्ड फ़ोर्स लिमिटेड को सौंपी है.

 हम पिछले 15 साल से अमित जी के पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते आ रहे हैं. इस शादी में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए हमने पूरी तैयारी की है. इसके लिए अतिरिक्त सिक्यूरिटी गार्ड्स लगाए जाएँगे जो बंगले के बाहर और भीतर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. चूँकि शादी में बंगले के बाहर भी काफ़ी जमावड़ा होने की उम्मीद है इसलिए हम उसके मद्देनज़र भी अपनी तैयारी कर रहे हैं
 
स्वर्ण सलारिया

ट्रिग गार्ड फ़ोर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक कैप्टन स्वर्ण सलारिया ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "हम पिछले 15 साल से अमित जी के पूरे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते आ रहे हैं. इस शादी में जुटने वाली भारी भीड़ को देखते हुए हमने पूरी तैयारी की है. इसके लिए अतिरिक्त सिक्यूरिटी गार्ड्स लगाए जाएँगे जो बंगले के बाहर और भीतर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे. चूँकि शादी में बंगले के बाहर भी काफ़ी जमावड़ा होने की उम्मीद है इसलिए हम उसके मद्देनज़र भी अपनी तैयारी कर रहे हैं."

कैप्टन सलारिया ने कहा कि हाई प्रोफ़ाइल शादी होने की वजह से भारी संख्या में प्रशंसक भी जुटेंगे इसलिए किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस और फ़ायर ब्रिगेड का भी इंतज़ाम किया गया है.

अभिषेक और ऐश्वर्या राय की इस शादी की ज़ोर-शोर से चर्चा होने से काफ़ी प्रशंसकों के इकट्ठा होने की उम्मीद है. इसके साथ ही कई नामी-गिरामी हस्तियों जिनमें अमरसिंह, मुलायम सिंह, बाल ठाकरे के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार भी शरीक होंगे.

ऐसे में प्रशंसकों और भीड़ के बीच अपने चहेते सितारों की एक झलक पाने को लेकर अफ़रातफ़री मच सकती है, जिससे बचने के लिए पूरे इंतज़ाम किए गए हैं.

 
 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रायअभिषेक-ऐश्वर्या सगाई
अभिषेक और ऐश्वर्या राय की रविवार को मुंबई में सगाई हो गई है.
 
 
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या रायअभिषेक और ऐश्वर्या
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने एकसाथ काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा की.
 
 
ऐश्वर्या रायऐश का है विदेशी धन?
कस्टम्स विभाग को ऐश्वर्या के नाम आए एक पैकेट में विदेशी मुद्रा मिली.
 
 
ऐश्वर्या रायतय होगा भविष्य
ऐश्वर्या की अगली दो फ़िल्में 'उमराव जान' और 'धूम2' तय करेंगी उनका भविष्य.
 
 
ऐश्वर्या रॉयऐश्वर्या बनेंगी जोधाबाई
आशुतोष गोवारीकर की अकबर-जोधा में ऋतिक-ऐश्वर्या की प्रमुख भूमिका.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
गुरिंदर के ऐश और अभिषेक
15 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>