BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 17 मार्च, 2007 को 16:40 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
नाना पाटेकर का भी भाव बढ़ा
 

 
 
अभिषेक
अपहरण में नाना पाटेकर के अभिनय की काफ़ी सराहना हुई थी
मानो या न मानो पर नाना पाटेकर भी दूसरे सितारों की तरह ही अब पैसा माँगने लगे हैं.

आजकल नाना एक फ़िल्म में काम करने के लिए एक करोड़ 70 लाख से दो करोड़ रुपए तक लेते हैं.

शायद ‘हैट्रिक’ की कमज़ोर ओपनिंग के बाद नाना को ये रक़म फिर न मिले क्योंकि अगर कोई नायक इतना पैसा लेता है तो कम से कम फ़िल्म की ओपनिंग तो उसके बलबूते अच्छी होनी चाहिए.

वैसे हैट्रिक में नाना के अलावा परेश रावल, डैनी डेंज़ोगप्पा, कुणाल कपूर और रिमी सेन भी हैं.

चरित्र अभिनेताओं में परेश रावल भी सबसे महंगे हैं. वे एक फ़िल्म के लिए 75 लाख रुपए लेते हैं.

********************************************************

बोनी कपूर की नई फ़िल्म

बोनी कपूर की नई फ़िल्म आख़िर जून में शुरू होने जा रही है. 'नो एंट्री' की भारी कामयाबी के बाद अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी ने कोई नई फ़िल्म का ऐलान नहीं किया था.

करीना कपूर से परेशान हैं बोनी कपूर

वो कर्ज़े मे डूबे थे और अब उनका किसी के साथ ‘टाई अप’ होने जा रहा है.

वैसे बोनी कपूर की ‘मिलेंगे-मिलेंगे’ कुछ सालों से डब्बे में बंद पड़ी है. फ़िल्म लगभग 95 फ़ीसदी तैयार है लेकिन जो शूटिंग बाक़ी है उसे करीना कपूर और उनके ब्वॉय फ्रेंड शाहिद कपूर ख़त्म नहीं कर रहे हैं.

उनका कहना है कि फ़िल्म में जिससे करीना की सगाई होती है वो उम्र में करीना से बहुत बड़ा लगता है.

दोनों कपूर (करीना और शाहिद) तीसरे कपूर (बोनी) से दोबारा शूटिंग करने को कह रहे हैं, उसकी जगह किसी और कलाकार को लेकर.

ये बात बोनी को मंजूर नहीं है और इस तरह फ़िल्म महीनों से वैसे ही पड़ी है.

********************************************************

लौट रहा रीमेक का ज़माना

क्या दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के रीमेक का ज़माना वापस लौट रहा है? लगता तो ऐसा ही कुछ है.

आमिर की फ़िल्म भी तमिल फ़िल्म का रीमेक है

सलमान ख़ान तमिल और तेलुगू की सुपरहिट ‘पोक्किरी’ के हिंदी रीमेक में काम करेंगे. इसका निर्देशन करेंगे मशहूर डांसर और अभिनेता प्रभु देवा.

आमिर ख़ान भी 'तारे ज़मीन पर' ख़त्म कर जल्द ही तमिल फ़िल्म ‘ग़ज़नी’ के रीमेक में जुट जाएँगे. इस फ़िल्म को मुरुगादास बनाएँगे, जिन्होंने मलयालम में ये फ़िल्म भी बनाई थी.

अक्षय कुमार ने तो मलयालम फ़िल्म ‘मणिचित्रताजू’ के रीमेक में काम करना शुरू भी कर दिया है.

इस फिल्म के हिंदी रीमेक का टाइटल है भूल भूलैया और इसका निर्माण कर रही है- टी सिरीज़ कंपनी. इसके निर्देशक प्रियदर्शन हैं और फ़िलहाल इसकी शूटिंग जयपुर में चल रही है.

********************************************************
सुज़ैन की ख़ुशी का राज़

ऋतिक के बढ़ते क़द से सुज़ैन काफ़ी ख़ुश हैं

महिला दिवस के एक दिन पहले नितिन देसाई के आलीशान स्टूडियों में मीडिया को बुलाया गया था. मौक़ा था स्टूडियो की दूसरी सालगिरह का.

पत्रकारों को मिलने के लिए वहाँ मौजूद थे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन. ख़ास कर ऋतिक रोशन ने तो लड़कियों और औरतों का दिल ही जीत लिया.

फोटोग्राफरों की भीड़ से उन्हें बचाना, पूजा वाले कमरे में पहले जाने देना- ये सब वहाँ मौजूद लड़कियों और औरतों को बहुत पसंद आया. तो अब पता चला बीवी सुज़ैन हमेशा इतनी ख़ुश क्यों रहती है.

********************************************************

जेड के स्वागत में पार्टी

हाल ही में जेड गुडी भारत गईं थी

बॉलीवुड की जितनी हस्तियां लिज़ हर्ली और अरुण नायर की जोधपुर में हुई शादी में नहीं जुटी थीं, उससे ज़्यादा तो जेड गुडी के लिए नंदिता महतानी की ओर से रखी गई पार्टी में मौजूद थीं.

करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर की पहली बीवी नंदिता ने जेड गुडी के स्वागत में एक पार्टी रखी जिसमें शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, ऋतिक रोशन, अक्षय खन्ना, संजय कपूर और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार आए.

तड़के 3-4 बजे वहाँ से निकलकर सारे मेहमान सलमान ख़ान के घर गए और वहाँ धमाल मस्ती की. सारे नहीं, लगभग सारे मेहमान क्योंकि विवेक के लिए तो सलमान के घर के दरवाजे बंद ही थे.

********************************************************
आयशा टाकिया बाहर

आयशा ने सेक्सी कपड़े पहनने से इनकार किया था

तमिल फ़िल्म गजिनी के हिंदी रीमेक से आयशा टाकिया को बाहर निकाल दिया गया है. इस फ़िल्म के हीरो आमिर ख़ान हैं.

कहा जा रहा है कि आयशा ने सेक्सी कपड़े पहनने से मना कर दिया था और इस भूमिका के लिए निर्देशक मुरुगादास को सेक्सी कपड़ों में एक लड़की दिखानी थी.

तो आयशा को दरवाज़ा दिखाया गया और अंदर आई तमिल फ़िल्मों की जानीं-मानीं अभिनेत्री असिनी. इससे पहले असिनी ने तमिल सुपर हिट पोक्किरी’ और कुछ और फ़िल्मों में भी काम किया था.

 
 
अभिषेकअभिषेक का बेंटले प्रेम
अभिषेक इनदिनों तोहफ़े में मिली बेंटले कार चलाते नहीं थकते.. साथ में होती हैं ऐश.
 
 
श्रीदेवीश्रीदेवी की वापसी?
फ़िल्मफ़ेयर समारोह में जलवा बिखेरने वाली श्रीदेवी की वापसी की अटकलें.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
तौबा ये मतवाली चाल!
14 मार्च, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>