|
एंजेलीना ने एक और बच्चा गोद लिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री एंजेलीना जोली ने फिर से एक तीन साल के बच्चे को गोद लिया है. 31 वर्षीय जोली इससे पहले भी कंबोडिया और इथियोपिया से दो बच्चों को गोद ले चुकी हैं. ऑस्कर जीत चुकी अभिनेत्री ने वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी के एक अनाथालय से यह बच्चा गोद लिया. आज ही न्यायिक विभाग में आयोजित एक आधिकारिक समारोह में गोद लिए जाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी. पिछले वर्ष जोली ने अपनी और अपने साथी ब्रैड पिट की एक बच्ची को जन्म दिया था. जोली और पिट जब पिछले नवंबर में हो ची मिन्ह सिटी गए थे तभी पहली बार टैम बिन्ह अनाथालय में इस बच्चे से उनकी मुलाकात हुई थी. बुधवार रात को वियतनाम पहुँची जोली आज सुबह-सुबह अपने पाँच वर्षीय कंबोडियाई बेटे मैडोक्स के साथ अनाथालय गयीं. अनाथालय पहुँचते ही वियतनाम के पारंपरिक वस्त्र पहने करीब 20 बच्चों ने उनका और ब्रैड पिट का स्वागत किया. विदाई अनाथालय के निदेशक गुयेन वान त्रंग ने कहा कि वह बहुत ही भावुक क्षण था जब वे अपने तीन वर्षीय नए बेटे के साथ विदा हुईं. गुयेन ने कहा, "उन्होंने वियतनामी लड़के से दोस्ती करने की कोशिश की, लेकिन जब उसने जोली और पिट को देखा तो वह रोने लगा क्योंकि वे उसके लिए अज़नबी थे." इस महीने की शुरुआत में ही जोली ने वियतनामी अधिकारियों से बच्चे को गोद लेने की अनुमति मांगी थी. अधिकारियों के मुताबिक़ यदि सब कुछ ठीक रहता है तो वे इस सप्ताह के अंत तक बच्चे को अपने साथ ले जा पाएंगी. हालाँक वियतनाम में गोद लेने कि प्रक्रिया में छह महीने तक का समय लग जाता है लेकिन जोली के मामले में इसे जल्दी निपटाने की कोशिश की जा रही है. वर्ष 2002 में जोली ने अपने पहले बच्चे मैडोक्स को कंबोडिया से गोद लिया था. तीन साल बाद उन्होंने इथियोपिया की एक बच्ची ज़हारा को गोद लिया था जो अब दो साल की है. उनकी और उनके साथी ब्रैड पिट की अपनी बेटी शिलोह नाउवेल जोली-पिट का जन्म पिछले वर्ष मई में नामीबिया में हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें पिट-जोली की इटली में शादी की अटकलें17 मार्च, 2006 | पत्रिका भारत में शरणार्थियों से मिलीं एंजेलीना जोली06 नवंबर, 2006 | पत्रिका सबसे सेक्सी...एंजेलीना जोली, और कौन..?24 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका जोली मुंबई की लोकल ट्रेन में14 नवंबर, 2006 | पत्रिका जोली गोद ले रही हैं अफ़्रीकी बच्ची07 जुलाई, 2005 | पत्रिका जोली को मिली कंबोडियाई नागरिकता13 अगस्त, 2005 | पत्रिका पिट-जोली की शादी नहीं हुई19 मार्च, 2006 | पत्रिका नामीबिया सरकार पिट-जोली के साथ25 अप्रैल, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||