|
ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी मीडिया में छपी ख़बरों से पता चलता है कि पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार 24 वर्षीय पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने लॉस एंजल्स के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह बच्चे को जन्म दिया. इस बारे में ब्रिटनी स्पीयर्स के परिवार की तरफ़ से कोई आधिकारिक पुष्टि तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी है. पीपुल मैगज़ीन ने ख़बर छापी है कि बच्चे का जन्म ऑपरेशन के ज़रिए हुआ. ब्रिटनी स्पीयर्स और उनके 28 वर्षीय पति केविन फ़ेडरलीन का पहले से ही एक बेटा सीन प्रेस्टन है जिसका जन्म 2005 में 14 सितंबर को हुआ था. ब्रिटनी स्पीयर्स को 1999 में उनकी एलबम "बेबी वन मोर टाइम" से विश्वव्यापी ख्याति मिली थी. उस एलबम की लगभग छह करोड़ प्रतियाँ बिकी थीं. उसके बाद 2000 में एक और एलबम आई थी - "ऊप्स... आई डिड इट अगेन". उसकी लगभग 13 लाख प्रतियाँ अमरीका में पहले ही सप्ताह में बिक गई थीं. मूर्ति विवाद मार्च 2006 में ब्रिटनी स्पीयर्स की न्यूयॉर्क में एक आर्ट गैलरी में लगी एक नग्न मूर्ति पर लोगों में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हुई थी.
इस मूर्ति में ब्रिटनी स्पीयर्स को अपने बेटे को जन्म देते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद गर्भपात विरोधियों और गर्भपात के विकल्प के समर्थकों ने ई-मेल के ज़रिए बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया भेजनी शुरू कर दी थी. ये मूर्ति 'जीवन के समर्थकों की एक यादगार: शॉन प्रेस्टन का जन्म' के नाम से न्यूयॉर्क की कैप्ला केस्टिंग आर्ट गैलरी में अप्रैल से लगने वाली थी. गैलरी के मालिकों में से एक डेविड केस्टिंग कहते हैं कि उन्हें लगभग तीन हज़ार ई-मेल मिले जिनमें से कुछ ऐसे लोग थे जो बच्चों को जन्म दिए जाने का समर्थन करते थे और उनकी शिकायत थी कि ये मूर्ति उनके आंदोलन का अपमान करती है. वहीं केस्टिंग के अनुसार उन्हें कुछ ऐसी शिकायतें भी मिली जिन्होंने इस मूर्ति को बच्चों को जन्म देने के समर्थकों का पक्ष लेने वाली मूर्ति बताया. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी की नग्न मूर्ति से नाराज़ हुए लोग30 मार्च, 2006 | पत्रिका ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | पत्रिका फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | पत्रिका चीन ने ब्रिटनी से कहा- पहले तन ढँको02 जून, 2004 | पत्रिका ब्रिटनी स्पीयर्स की 'चट शादी पट तलाक़'04 जनवरी, 2004 | पत्रिका ब्रिटनी के 'प्रेमी' ने दावा ठोका25 अक्तूबर, 2003 | पत्रिका इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||