BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 16 सितंबर, 2005 को 01:35 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया
 
ब्रिटनी स्पीयर्स अपने पति के साथ
ब्रिटनी स्पीयर्स और केविन फ़ेडरलिन ने पिछले वर्ष शादी की थी
जानी-मानी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स माँ बन गई हैं.

ब्रिटनी और उनके डांसर पति केविन फ़ेडरलिन ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें एक बेटा हुआ है.

इस सप्ताह के आरंभ में ऐसी ख़बरें आई थीं कि ब्रिटनी रविवार को माँ बन गईं हैं लेकिन ब्रिटेन में ब्रिटनी के सहयोगियों ने इस ख़बर से इनकार किया.

लेकिन बुधवार को अमरीका के शहर लॉस एंजिल्स में एक अस्पताल में ब्रिटनी स्पीयर्स के भर्ती होने की ख़बर आई जिसके बाद अस्पताल के बाहर फ़ोटोग्राफ़र जुटने शुरू हो गए.

गुरूवार को 23 वर्षीया पॉप स्टार ने अपनी वेबसाइट पर अपने बेटे के जन्म की घोषणा की.

ब्रिटनी ने एक बयान में अपने प्रशंसकों से कहा है,"सभी खुश हैं, स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं".

बच्चे का नाम अभी नहीं बताया गया है लेकिन अमरीका की एक पत्रिका में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बच्चे का नाम प्रेस्टन माइकल स्पीयर्स फ़ेडरलिन होगा.

ब्रिटनी और केविन

ब्रिटनी स्पीयर्स और 27 वर्षीय केविन फ़ेडरलिन ने पिछले वर्ष सितंबर में छह महीने के साथ के बाद शादी कर ली थी.

शादी के कुछ महीने बाद ही पत्र-पत्रिकाओं में ब्रिटनी के गर्भवती होने की ख़बरें उठने लगीं.

आख़िर अप्रैल में ब्रिटनी ने ये स्वीकार किया कि वे गर्भवती हैं.

ब्रिटनी के पति के अपनी पूर्व महिला मित्र और अभिनेत्री शार जैक्सन से दो बच्चे हैं जिनमें एक का जन्म ब्रिटनी के साथ उनके संबंधों की शुरूआत के बाद हुआ.

ब्रिटेन ने जनवरी 2004 में म़ज़ाक़-मज़ाक़ में अपने बचपन के दोस्त से शादी कर ली थी.

लेकिन कुछ ही घंटों के बाद अदालत से उनके आग्रह पर ये शादी रद्द कर दी गई.

 
 
66ब्रिटनी ने रचाई शादी
पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स इस वर्ष दूसरी बार शादी रचाई है.
 
 
66'चट शादी पट तलाक़'
ब्रिटनी स्पीयर्स ने शादी की और कुछ ही घंटे बाद तलाक़ का फ़ैसला कर लिया.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>