|
चीन ने ब्रिटनी से कहा- पहले तन ढँको | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दुनिया की जानी-मानी पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स के चीन में स्टेज शो को वहाँ की संस्कृति मंत्रालय की स्वीकृति मिल गई है. लेकिन सरकार ने स्पीयर्स पर यह शर्त लगाई है कि वे चीन में ज़्यादा अंग प्रदर्शन न करें. दुनियाभर में अपने स्टेज शो के लिए दौरा कर रही ब्रिटनी इस साल शंघाई और बीजिंग में पाँच स्टेज शो करने वाली हैं. चाइना न्यूज़ सर्विस यानी सीएनएस के अनुसार ब्रिटनी की सेक्सी छवि ने इस कम्युनिस्ट देश की सरकार की चिंता बढ़ा दी और उनकी वेश-भूषा को लेकर गंभीर विचार विमर्श हुआ. चीनी संस्कृति मंत्रालय ने स्टेज शो के आयोजकों को कहा है कि वे इसकी गारंटी लें कि ब्रिटनी ज़रूरत से 'ज़्यादा' अंग प्रदर्शन नहीं करेंगी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि चीनी अधिकारी कम या ज़्यादा का फ़ैसला करने के लिए कौन सा पैमाना अपनाएँगे और इसका फ़ैसला किस तरह होगा. ब्रिटनी के अब तक पाँच करोड़ चालीस लाख रिकॉर्ड बिक चुके हैं. चीन में स्टेज शो करने वाली वह दुनिया के बड़े पॉप गायकों में से एक होगी. पिछले साल रॉलिंग स्टोंस ने यह कहते हुए वहाँ अपना कार्यक्रम करने से मना कर दिया था कि चीन में ऐसे शो आयोजित करना बहुत कठिन होता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||