|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटनी स्पीयर्स की 'चट शादी पट तलाक़'
मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने मज़ाक़-मज़ाक़ में अपने बचपन के दोस्त जेसन ऐलेन से शादी कर ली और कुछ घंटे बाद ही उन्हें लगा कि 'अरे! यह क्या हो गया'. अब अमरीका की एक अदालत ने उनकी अपील पर यह शादी रद्द कर दी है. अमरीका के लास वेगास शहर में दोनों अपने क़रीबी दोस्तों की मौजूदगी में विवाह बंधन में बंधे थे. दूल्हा-दुल्हन दोनों की उम्र 22 साल है. ब्रिटनी स्पीयर्स अपने इस बयान को लेकर काफ़ी चर्चा में रही हैं कि वह शादी होने तक अपना कौमार्य भंग नहीं होने देंगी. लेकिन पिछले वर्ष जुलाई में उन्होंने स्वीकार किया कि अब वह 'कुमारी' नहीं रही हैं.
दुल्हन की पोशाक कहा जा रहा है कि ब्रिटनी अपनी शादी के समय जीन्स पहने थीं और उन्होंने सिर पर बेसबॉल कैप लगा रखी थी. जिस चर्च में उनकी शादी हुई वह चौबीस घंटे खुला रहता है और उनसे पहले जोन कॉलिन्स, जूडी गारलैंड, ब्रूस विलिस और डेमी मूर जैसी हॉलीवुड की जानीमानी हस्तियाँ विवाह बंधन में बंध चुकी हैं. वैसे एक वेबसाइट का कहना है कि ब्रिटनी और उनके दोस्त एक पार्टी में शामिल थे और मज़ाक़-मज़ाक़ में शादी का फ़ैसला ले लिया गया. लेकिन बाद में जब उन्हें अपनी ग़लती का एहसास हुआ तो उन्होंने इस शादी को रद्द कराए जाने के इंतज़ाम शुरू कर दिए. ब्रिटनी ने हाल ही में अपनी चौथी ऐलबम 'इन द ज़ोन' रिलीज़ की है. वह सबसे मशहूर गायिकाओं में से एक हैं और 1999 से अब तक दुनिया भर में उनकी साढ़े पाँच करोड़ ऐलबम बिक चुकी हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||