|
ब्रिटनी की नग्न मूर्ति से नाराज़ हुए लोग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मशहूर पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स की न्यूयॉर्क में एक आर्ट गैलरी में लगने वाली एक नग्न मूर्ति पर लोगों में ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हुई है. इस मूर्ति में ब्रिटनी स्पीयर्स को अपने बेटे को जन्म देते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद गर्भपात विरोधियों और गर्भपात के विकल्प के समर्थकों ने ई-मेल के ज़रिए बड़ी संख्या में प्रतिक्रिया भेजनी शुरू कर दी है. ये मूर्ति 'जीवन के समर्थकों की एक यादगार: शॉन प्रेस्टन का जन्म' के नाम से न्यूयॉर्क की कैप्ला केस्टिंग आर्ट गैलरी में अप्रैल से लगने वाली है. गैलरी के मालिकों में से एक डेविड केस्टिंग कहते हैं कि उन्हें लगभग तीन हज़ार ई-मेल मिले हैं, जिनमें से कुछ ऐसे लोग हैं जो बच्चों को जन्म दिए जाने का समर्थन करते हैं और उनकी शिकायत है कि ये मूर्ति उनके आंदोलन का अपमान करती है. वहीं केस्टिंग के अनुसार उन्हें कुछ ऐसी शिकायतें भी मिली हैं जिन्होंने इस मूर्ति को बच्चों को जन्म देने के समर्थकों का पक्ष लेने वाली मूर्ति बताया है. 'जीवन समर्थकों को नई दिशा' डैनियल एडवर्ड्स ने इस मूर्ति में ब्रिटनी को दोनों हाथों और घुटनों के बल एक भालू की खाल पर झुके हुए दिखाया है, जहाँ वह बच्चे को जन्म दे रही हैं. एडवर्ड्स के अनुसार जीवन का समर्थन करने वालों के लिए ये एक नई सोच है क्योंकि अब तक तो वे गर्भपात की वीभत्स तस्वीर पेश करके ही अपनी बात आगे बढ़ाते हैं मगर ये जन्म की एक तस्वीर होगी. गैलरी में सात अप्रैल से ये मूर्ति दो सप्ताह के लिए रखी जाएगी और इसकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए जाएँगे. ये मूर्ति 24 वर्षीया ब्रिटनी के पहले बच्चे शॉन प्रेस्टन के जन्म के लगभग छह महीने बाद बनी है. एडवर्ड्स कहते हैं कि वह कभी ब्रिटनी से नहीं मिले हैं मगर उन्हें उनका चेहरा और तस्वीरों में देखी उनकी छवि काफ़ी पसंद है. ब्रिटनी स्पीयर्स का प्रचार करने वालों से जब इस बारे में टिप्पणी माँगने की कोशिश की गई तो वे इसके लिए उपलब्ध नहीं थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी ने बेटे को जन्म दिया16 सितंबर, 2005 | मनोरंजन फिर शादी रचाई ब्रिटनी स्पीयर्स ने20 सितंबर, 2004 | मनोरंजन ब्रिटनी स्पीयर्स की 'चट शादी पट तलाक़'04 जनवरी, 2004 | मनोरंजन भांगड़ा धुन पर थिरकेंगी ब्रिटनी21 सितंबर, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||