BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 05 सितंबर, 2006 को 18:29 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
शकीरा आना चाहती हैं बॉलीवुड!
 

 
 
शकीरा
शकीरा को भारतीय नृत्य के अंश सिखाने के लिए फ़राह ख़ान को बुलवाया गया था
हो सकता है कि दुनिया भर में मशहूर कोलंबियाई गायिका शकीरा जल्दी ही बॉलीवुड के किसी म्युज़िक वीडियो में दिखाई दे जाएँ.

हाल ही में एमटीवी के अवार्ड समारोह में बॉलीवुड स्टाइल में नृत्य कर चुकी हैं.

इस समारोह में उनके साथ काम कर रहीं नृत्य निर्देशक फ़राह ख़ान से शकीरा ने कहा है कि वे बॉलीवुड म्युज़िक वीडियो में काम करना चाहती हैं.

इस समारोह में शकीरा को सात अलग-अलग पुरस्कारों के लिए नामित किया गया था लेकिन उन्हें एक ही पुरस्कार मिल सका. उनके एलबम 'हिप्स डोंट लाइ' के कोरियोग्राफ़ के लिए.

फ़राह ख़ान ने बताया कि समारोह में प्रदर्शन के लिए रिहर्सल के दौरान शकीरा ने उनसे कहा कि उन्हें एक साथ कोई वीडियो बनाना चाहिए.

उन्होंने बताया, "शकीरा ने कहा है कि जब वे बॉलीवुड स्टाइल में म्युज़िक एल्बम कर रही होंगी तो मैं जाकर उनके साथ काम करूँ."

शकीरा

उल्लेखनीय है कि जब एमटीवी अवॉर्ड समारोह में जब शकीरा थिरकीं थीं तो उसमें भारतीय नृत्य का प्रभाव एकदम स्पष्ट था.

इस नृत्य के लिए शकीरा ने साड़ी से मिलती-जुलती ड्रेस भी पहन रखी थी.

फ़राह ख़ान का कहना है कि हालांकि उन्होंने शकीरा के साथ सिर्फ़ चार घंटे काम किया लेकिन उन्होंने बॉलीवुड स्टाइल को तुरंत ही समझ लिया था.

फ़राह ख़ान का कहना है कि शकीरा को भारतीय नृत्य के स्टेप्स बहुत पसंद आए.

हालांकि फ़राह ख़ान ने इस बात से इंकार किया कि उनकी अगली फ़िल्म "ओम शांति ओम" में शकीरा का नृत्य रखने की कोई योजना है लेकिन उनका कहना था कि वे इसके लिए तैयार हैं.

यदि शकीरा इसके लिए राज़ी होती हैं तो वे ऐसा कर भी सकती हैं.

उनका कहना है कि यदि शकीरा उनकी फ़िल्म का हिस्सा बनाना चाहें तो उन्हें फ़िल्म में एक नया गाना ही रखना होगा.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>