BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 08 जनवरी, 2009 को 14:10 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
'सत्यम को पटरी पर लाने की कोशिश'
 
राम मयनमपति
बुधवार को रामालिंगा राजू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था
विवादों में घिरी भारत की अग्रणी सॉफ़्टवेयर कंपनी सत्यम ने राम मयनमपति को अंतरिम कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने कंपनी का कामकाज सामान्य तौर पर चलाने और कर्मचारियों के वेतन और अन्य हितों को सुरक्षित रखने की बात कही है.

उधर कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी वल्दामणि श्रीनिवास ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है.

गुरुवार को सत्यम के चेयरमैन रामालिंगा राजू ने कंपनी की 'बैलेंसशीट' में फ़र्जी एंट्री की बात स्वीकारते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था.

उन्होंने इसकी सूचना बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को भी दी थी और ख़बर फैलते ही शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सत्यम के शेयर तो लगभग 75 प्रतिशत गिर गए थे.

शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कंपनी के निदेशक और अंतरिम सीईओ राम मयनमपति ने राजू के रहस्योद्घाटन को 'चौंकाने वाला' क़रार दिया.

गुरुवार को हैदराबाद में कंपनी के अंतरिम सीईओ राम मायनामपति ने कहा, "कंपनी के पूर्व चेयरमैन रामालिंगा राजू की स्वीकारोक्ति चौंकाने वाली है और इस समय हम लोगों की कोशिश है कि कंपनी के कारोबार को पटरी पर लाया जाए."

उनका कहना था कि गुरुवार की सुबह मुख्य वित्तीय अधिकारी वाल्दमणी श्रीनिवास ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है लेकिन उनके इस्तीफ़े को स्वीकार नहीं किया गया है और इस्तीफ़े पर बोर्ड 10 जनवरी को कोई फ़ैसला लेगा.

अंतरिम सीईओ का कहना था कि कंपनी रामालिंगा राजू की स्वीकारोक्ति की जाँच कर रही है, और हर-हर क़दम पर पारदर्शिता बरत रही है.

उत्साहजनक नहीं

 कंपनी के पूर्व चेयरमैन रामालिंगा राजू की स्वीकारोक्ति चौंकाने वाली है और इस समय हम लोगों की कोशिश है कि कंपनी के कारोबार को पटरी पर लाया जाए
 
अंतरिम सीईओ राम मायनामपति

राम मायनामपति ने स्वीकार किया कि इस समय कंपनी संकट में चल रही है और कंपनी के बैलेंसशीट की में जो तरलता और नक़द राशि है वो उत्साहजनक नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि वो कंपनी के तमाम ग्राहकों और शेयरधारकों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.

उनका कहना था कि जो सत्यम आज है वो कल से भिन्न है.

उन्होंने बताया," हमारे हाथ में संकट है, इस स्थिति से तेज़ी से निपटने के लिए हम सब कुछ कर रहे हैं. हम हालात से निपटने के लिए सबसे मुनासिब तरीक़े को अपनाने की कोशिश कर रहे हैं."

हालाँकि उनका कहना था कि ग्राहकों और शेयरधारकों ने जिस प्यार और जुनून को दिखलाया है उससे वो अभिभूत हैं.

संवाददाताओं के अनेकों उलझे हुए सवालों पर उनका कहना था कि इस घटना के बाद सिर्फ़ 36 घंटे हुए हैं इसलिए सभी सवालों का जवाब देना संभव नहीं है.

 
 
बी रामालिंगा राजू कपड़े से कंप्यूटर तक
राजू ने सत्यम की स्थापना तब की जब लोग सॉफ़्टवेयर को जानते तक नहीं थे.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सत्यम के सच से सब सकते में
07 जनवरी, 2009 | कारोबार
सत्यम की सनसनीखेज़ सत्यकथा
07 जनवरी, 2009 | कारोबार
अमरीका में मंदी की घोषणा
02 दिसंबर, 2008 | कारोबार
जैरी अब याहू के बॉस नहीं रहे
18 नवंबर, 2008 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>