|
हमलों के बाद गिरावट के साथ खुले बाज़ार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में चरमपंथी हमले के बाद गुरुवार को जब शेयर बाज़ार खुले तो उनमें गिरावट देखी गई.
बाद में उनमें सुधार आया लेकिन शेयर बाज़ार फिर गिर गए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 137 अँक और निफ़्टी 61 अंकों की गिरावट के साथ खुला था. बीएसई 137 अंकों की गिरावट के साथ 8889 अंकों पर और निफ़्टी 2690 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन बाद में बाज़ार में सुधार आया लेकिन फिर बाज़ार में गिरावट देखी गई. इस दौरान एचडीएफसी, एलऐंडटी, मारुति, रैनबैक्सी, टाटा स्टील और टीसीएस में गिरावट देखी गई. गुरुवार को मुंबई पर चरमपंथी हमलों की वजह से भारतीय बाजार बंद रहे थे. बुधवार को सेंसेक्स 331 अंक 9027 पर बंद हुआ जबकि निफ़्टी 98 अंक ऊपर 2752 पर बंद हुआ था. इस दौरान स्टरलाइट इंडस्ट्रीज़, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और डीएलएफ कंपनियों के शेयरों में सुधार आया था. लेकिन महिंद्रा ऐंडे महिंद्रा और हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनियों के शेयर नुक़सान में रहीं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव24 नवंबर, 2008 | कारोबार
बीएसई सेंसेक्स फिर 9000 के नीचे18 नवंबर, 2008 | कारोबार
सेंसेक्स की गिरावट के मायने22 जनवरी, 2008 | कारोबार
घबराहट में शेयर मत बेचो: चिदंबरम23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
शेयर बाज़ार दो वर्षों के निचले स्तर पर23 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
साल के निम्नतम स्तर पर पहुँचा बाज़ार11 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||