BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
बीएसई सेंसेक्स फिर 9000 के नीचे
 
शेयर बाज़ार
माना जा रहा है कि दुनिया में छाई मंदी का असर भारतीय शेयर बाज़ार पर पड़ रहा है
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को एक बार फिर 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई है और वह 9000 के स्तर के नीचे पहुँच गया.

बाज़ार बंद होने के समय सेंसेक्स 353.81 अंकों की गिरावट के साथ 8937.20 अंक पर जाकर टिका.

शेयर बाज़ार के शुरुआती कारोबार में विदेशी निवेशकों की ज़बर्दस्त बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ने 409.01 अंकों का गोता लगाया और एक समय 8882 अंक तक पहुँच गया था.

हालांकि बाद में कारोबार में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा गया और एक बार सेंसेक्स 9169.05 के स्तर पर भी पहुँचा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ़्टी में भी मंगलवार को 116.40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.

मंदी का असर

बाज़ार के विश्लेषकों ने दोहराया है कि दुनिया में छाई मंदी का भारतीय शेयर बाज़ार पर पड़ रहे असर के कारण ऐसा हो रहा है.

शुरुआती कारोबार में बैंकिग, तेल और धातु क्षेत्र से जुड़े शेयरों में गिरावट देखी गई.

समाचार एजेंसियों के मुताबिक मंगलवार को सिर्फ़ रैनबैक्सी लेबोरेट्रीज़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में बढ़त देखी गई.

विप्रो टेक्नालॉजी, एसीसी, एनटीपीसी, मारुती सुजुकी और टाटा कन्सलटेंसी सर्विस के शेयरों में गिरावट देखी गई.

सोमवार को भारतीय शेयर बाज़ार में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखा गया था और आख़िर में बीएसई में सेंसेक्स 94.41 अंकों की गिरावट के साथ 9291.01 के स्तर पर बंद हुआ था.

ग़ौरतलब है कि इस बात की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है कि जापान भी मंदी के दौर से गुज़रने वाले देशों में शामिल हो गया है और यूरोपीय संघ के देश भी मंदी के दौर से गुज़र रहे हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>