|
जैरी अब याहू के बॉस नहीं रहे
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंटरनेट पोर्टल याहू ने अपने सह-संस्थापक जैरी यांग को मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से हटाने की घोषणा की है.
इस साल की शुरूआत में यांग ने याहू के अधिग्रहण के लिए 47 अरब डॉलर की माइक्रोसॉफ़्ट की पेशकश को ठुकरा दिया था. उनके इस फ़ैसले को लेकर याहू के शेयरधारकों ने उनकी बहुत आलोचना की थी. विश्वेषकों का मानना है कि कंपनी अब माइक्रोसॉफ़्ट से नई पेशकश की उम्मीद कर सकती है. हालांकि यांग अब भी याहू के लिए काम करते रहेंगे और बोर्ड के सदस्य भी बने रहेंगे. यांग ने कहा कि अपने उत्तराधिकारी की खोज में वे भी हाथ बंटाएंगे. कर्मचारियों को ईमेल यांग ने अपने कर्मचारियों को लिखे एक ईमेल में कहा, "मैं हमेशा वही करूंगा जो इस महान कंपनी के हित में होगा."
बीबीसी को पता लगा है कि यांग ने पिछले महीने ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद को छोड़ने का निर्णय कर लिया था. अभी यह नहीं पता लगा है कि उनका स्थान कौन लेगा. केलिफ़ोर्निया की कंपनी ने कहा कि वे अध्यक्ष रॉय बोस्तॉक की देखरेख में याहू के अंदर और बाहर कुछ सदस्यों का साक्षात्कार कर रहे हैं. बोस्तॉक ने कहा, "जैरी और बोर्ड पद ग्रहण के समय को लेकर बातचीत कर रहे हैं और हम सभी इस बात पर सहमत हैं कि यही सही समय है जब नया कार्यकारी अधिकारी स्थान ले और कंपनी को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाए." इससे पहले इस महीने सैन फ़्रांसिस्को में हुए एक सम्मेलन में यांग ने उद्योग को यह कहकर आश्चर्य में डाल दिया कि माइक्रोसॉफ़्ट को अब भी कंपनी को ख़रीद लेना चाहिए. उन्होंने श्रोताओं से कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह कोई बुरा विचार है कि सही दाम पर वे कंपनी को ख़रीद लें चाहे वह दाम जो भी हों. हम कंपनी को बेचने के इच्छुक हैं." गिरे हुए शेयर यह घोषणा तब हुई जब गूगल ने याहू के साथ न्याय विभाग की एक जाँच के चलते एक इंटरनेट विज्ञापन समझौते से हाथ खींच लिया. यांग ने कहा कि वे गूगल के हट जाने से काफ़ी निराश हुए हैं. यांग ने कर्मचारियों को लिखी अपनी ईमेल का अंत इन शब्दों से किया, "आप सभी जानते हैं कि मैं हमेशा से बैंगनी के लिए मरता हूँ और मरता रहूँगा."- ज्ञात हो कि कंपनी का प्रतीक चिह्न का रंग बैंगनी है. सोमवार को याहू के शेयर 10.63 डॉलर के दाम पर बंद हुए जिसके अनुसार कंपनी अब मात्र 14.7 अरब डॉलर की कंपनी रह गई है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
तीन बड़ी कंपनियों का समझौता29 अक्तूबर, 2008 | कारोबार
याहू और गूगल में समझौता13 जून, 2008 | कारोबार
माइक्रोसॉफ़्ट ने छोड़ा याहू का मोह04 मई, 2008 | कारोबार
याहू को तीन हफ़्ते का समय06 अप्रैल, 2008 | कारोबार
माइक्रोसॉफ्ट का क़दम 'नेट के लिए ख़तरा'18 मार्च, 2008 | कारोबार
माइक्रोसॉफ़्ट की योजना को धक्का लगा10 फ़रवरी, 2008 | कारोबार
माइक्रोसॉफ्ट और याहू के बीच बातचीत04 मई, 2007 | कारोबार
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||