BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 23 अप्रैल, 2006 को 09:06 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
आईएमएफ़ में सुधारों की बात उठी
 
रेटो और गॉर्डन ब्राउन
आईएमएफ़ की बैठक वाशिंगटन में हुई
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की नीति निर्धारण समिति ने संस्था के निदेशक से कहा है कि आईएमएफ़ में जिस तरह सदस्य देश मतदान करतें हैं उसमें बदलाव करने के लिए नए प्रस्ताव रखे जाएँ.

ये बयान समिति की वाशिंगटन में हुई बैठक के बाद दिया गया.

समिति ने कहा है कि ये प्रस्ताव आईएमएफ़ की सिंगुपर में सितंबर में होने वाली बैठक तक तैयार हो जाने चाहिए.

आईएमएफ़ की समिति ने स्वीकार किया कि संस्था में सभी सदस्य देशों को समान प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए.

आईएमएफ़ में किसी भी देश का मतदान अधिकार, संस्था को दिए जाने वाले आर्थिक योगदान के हिसाब से तय होता है. और आर्थिक योगदान देश की अर्थव्यवस्था के हिसाब से.

विकासशील देशों की शिकायत रही है कि इस प्रणाली के चलते आईएमएफ़ में अमीर देशों का दबदबा रहता है.

माना जा रहा है कि आईएमएफ़ के निदेशक अपने प्रस्तावों में कुछ सुझाव देंगे जिसमें फिलहाल कुछ देशों का मताधिकार बढ़ाने की बात शामिल हो सकती है. इसके बाद बड़े स्तर पर सुधारों की घोषणा की जा सकती है.

जिन देशों के मताधिकार बढ़ाए जा सकते हैं उनमें चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हो सकते हैं जिनकी अर्थव्यवस्था में तेज़ी से विकास हुआ है.

लेकिन कुछ विकासशील देश एक ही बार में बड़े सुधारों की बात रख सकते हैं.

आईएमएफ़ की नीति निर्धारण समिति में 24 देशों के वित्त मंत्री या केंद्रीय बैंक के गवर्नर शामिल होते हैं.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
कैसे काम करता है विश्व बैंक?
16 मार्च, 2005 | कारोबार
वृद्धि दर पर मुद्रा कोष चिंतित
10 अप्रैल, 2003 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>