BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 24 मई, 2004 को 17:02 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड सात विकेट से जीता
 
एंड्रयू स्ट्रॉस
स्ट्रॉस ने अपने पहले टेस्ट में ही शतक लगाया
पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के शानदार शतक और पहला टेस्ट खेल रहे एंड्रयू स्ट्रॉस की बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट में सात विकेट से हरा दिया है.

लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जीत के लिए 282 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ़ तीन विकेट के नुक़सान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

नासिर हुसैन 103 और ग्राहम थोर्प 51 रन पर नाबाद रहे. अपना पहला टेस्ट खेल रहे एंड्रयू स्ट्रॉस ने जहाँ पहली पारी में शतक लगाया वहीं दूसरी पारी में 83 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए.

न्यूज़ीलैंड ने अपनी पहली पारी में 386 और दूसरी पारी में 336 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 441 रनों का पहाड़ खड़ा किया था.

इस तरह तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे हो गया है. दूसरा टेस्ट तीन जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा.

पहले बल्लेबाज़ी

लॉर्ड्स टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए थे.

मार्क रिचर्डसन ने टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया

मार्क रिचर्ड्सन ने 93, क्रिस क्रेन्स ने 82, जैकब ओरम ने 67 और नाथन एस्टल ने 64 रन बनाए.

इंग्लैंड की ओर से हार्मिसन ने चार, साइमन जोन्स ने तीन, फ़्लिंटफ़ ने दो और होगर्ड ने एक विकेट लिए.

जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 441 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 55 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की.

इंग्लैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे एंड्रयू स्ट्रॉस ने शतक लगाया और बेहतरीन 112 रन बनाए. कप्तान मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 86 और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने 63 रनों का योगदान किया.

न्यूज़ीलैंड की ओर से क्रिस मार्टिन ने तीन विकेट चटकाए जबकि ओरम, वेटोरी और स्टाइरिस को दो-दो विकेट मिले. क्रेंस को एक विकेट से संतोष करना पड़ा.

दूसरी पारी

न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में शुरू में ऐसा लगा कि वह इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे सकता है लेकिन एक-दो बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई जम नहीं पाया.

नासिर हुसैन ने दूसरी पारी में नाबाद शतक लगाया

मार्क रिचर्ड्सन ने शानदार शतक जमाया तो मैकुलम ने 96 रनों की पारी खेली लेकिन बाक़ी के खिलाड़ी कुछ ज़्यादा नहीं कर पाए.

इंग्लैंड की ओर से हार्मिसन ने चार और एशले जाइल्स ने तीन विकेट लिए. फ़्लिंटफ़ और साइमन जोन्स ने एक-एक विकेट लिए.

न्यूज़ीलैंड की टीम सिर्फ़ 336 रन बनाकर आउट हो गई और इंग्लैंड को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>