BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 17 मई, 2004 को 20:53 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
सौरभ गांगुली के प्रस्ताव पर विचार
 

 
 
एहसान मानी
एहसान मानी ने कहा है कि सौरभ गांगुली के प्रस्ताव पर विचार होगा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रमुख एहसान मानी ने कहा है कि परिषद टेस्ट खेलने वाले देशों को दो हिस्सों में बाँटने के भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली के प्रस्ताव पर विचार कर रही है.

बीबीसी हिंदी से विशेष बातचीत में मानी ने कहा, "आईसीसी सौरभ गांगुली के विचार पर खुले दिमाग़ से विचार कर रही है. हमें ऐसे कई और सुझाव भी मिले हैं."

मानी ने कहा कि इस बारे में अगले साल जून के अंत तक कोई फ़ैसला ले लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आईसीसी इन दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की समीक्षा कर रहा है जहाँ इन सभी चीज़ों पर निश्चित रूप से विचार किया जाएगा.

हाल ही में सौरभ गांगुली ने सुझाव दिया था कि टेस्ट खेलने वाले देशों को दो हिस्सों में बाँट दिया जाए जिससे मज़बूत देशों को बेहद कमज़ोर देशों से न खेलना पड़े.

गांगुली का कहना था कि क्रिकेट को दुनिया भर में फैलाया ज़रूर जाए मगर इससे खेल की असली प्रतियोगी भावना पर असर नहीं पड़ना चाहिए.

 इस बारे में जब अंतिम दस्तावेज़ जून 2005 तक तैयार हो जाएगा तो उसी में सौरभ के सुझाव पर भी फ़ैसला होगा
 
एहसान मानी

बांग्लादेश को वर्ष 2000 में टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा तो मिल गया था मगर वह आज तक खेल चुके 28 टेस्ट मैचों में कोई जीतना तो दूर सिर्फ़ दो टेस्ट ही ड्रॉ करा पाया है.

परिषद के अध्यक्ष का कहना था, "हम दुनिया में क्रिकेट को बेहतर ढंग से चलाने के बारे में हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस बारे में जब अंतिम दस्तावेज़ जून 2005 तक तैयार हो जाएगा तो उसी में सौरभ के सुझाव पर भी फ़ैसला होगा."

मानी का कहना था कि अगर ऐसा फ़ैसला होता है तो इसके दूरगामी परिणाम होंगे.

कीनियाई खिलाड़ी मॉरिस ओडुम्बे के विरुद्ध मैच फ़िक्सिंग के आरोपों की सुनवाई के बारे में मानी ने कहा कि अब टीमों के स्तर पर मैच फ़िक्सिंग नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि पॉल कोंडोन के भ्रष्टाचार निरोधक यूनिट ने ये सुनिश्चित किया है कि टीम के स्तर पर अब मैच फ़िक्सिंग नहीं हो पाए.

इसके अलावा हर खिलाड़ी के खेल पर पूरी नज़र रखी जाती है जिससे जब भी कोई शंका हो तो कार्रवाई की जा सके.

उनका कहना था कि इस बारे में आईसीसी कोई कोताही नहीं बरतेगा.

 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>