|
बूढ़े हो चुके विमानों का आख़िरी पड़ाव | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुरक्षित हवाई यात्रा शुरू से ही विमान कंपनियों और उड्डयन पेशे से जुड़े लोगों के लिए चुनौती भरा काम रहा है लेकिन दिनोंदिन विमानों की बढ़ती जा रही संख्या से अब एक नई तरह की चुनाती से रू-ब-रू होना पड़ रहा है. यह चुनौती है बूढ़े यानी पुराने हो चले विमान और सवाल यह है कि इनका क्या किया जाए. इनको कहाँ रखा जाए. सबसे बड़ी चुनौती है कि जो विमान अब उपयोग में नहीं लाए जा सकते हैं, उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट करना और इनके उपयोगी सामानों की रिसाइक्लिंग करना यानी फिर से इस्तेमाल के लायक बनाना. विमान बनाने वाली दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों बोइंग और एयरबस ने इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं. 1970 के दशक में हवाई यात्रियों की संख्या तेज़ी से बढ़ी और बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कंपनियों ने विमानों की उत्पादन संख्या के साथ-साथ इसके आकार भी बढ़ा दिए. बोइंग का पहला बोइंग 747 विमान 38 साल पहले वाशिंगटन के एवरेट स्थित कारख़ाने में बनकर तैयार हुआ था. इसके बाद तो आकाश में जंबो जेट के नाम से मशहूर ये विमान छा गए लेकिन एक विमान की औसत आयु लगभग 30 साल होती है, लिहाजा पहली पीढ़ी के बोइंग 747 विमान की बड़ी संख्या अब किसी काम के नहीं रह गई है. पर्यावरण की चिंता बोइंग के व्यावसायिक विमान मामलों के पर्यावरण निदेशक बिल ग्लोवर कहते हैं कि ऐसे में चिंता अब इन विमानों को सुरक्षित तरीके से नष्ट करने की है. विमान के निर्माण में इस्तेमाल कई पदार्थ विषैले भी होते हैं इसलिए इन्हें खुले मैदान अथवा समुद्र में नष्ट करना खतरनाक है. दुर्भाग्य से ऐसा ही हो रहा है. इससे चिंतित बोइंग ने एयरक्राफ़्ट फ़्लीट रिसाइक्लिंग एसोसिएशन यानी अफ़्रा बनाया है. इसमें विमानों की रिसाइक्लिंग करने वाली कंपनियों के अलावा दो हवाई अड्डे- मध्य फ्रांस का शतोरो और अरीज़ोना का एवरग्रीन एयर सेंटर शामिल है. शतोरो हवाई अड्डा के संचालक और अफ़्रा के कार्यकारी निदेशक मार्टिन फ़्रैसिजेन्स कहते हैं कि अगले दशक में लगभग 8000 विमान रिटायर हो जाएंगे. इस हवाई अड्डे पर विमानों को नष्ट करने और फिर से उपयोग में लाए जाने लायक कल-पुर्जों को अलग किए जाने का काम भी होता है. विमान का 50 फ़ीसदी हिस्सा कार्बन फाइबर का बना होता है. बिल ग्लोवर कहते हैं कि इसके चलते रिसाइक्लिंग का काम काफ़ी चुनौती भरा है. ग्लोवर ने कहा, "बेहतर तरीके से रिसाइक्लिंग करने के लिए हमें कुछ और क़दम उठाने की ज़रूरत महसूस हुई इसलिए हमने नई तकनीक विकसित की है." नए प्रयास पश्चिमी ब्रोमविच की मिल्ड कार्बन फैक्टरी में कार्बन फ़ाइबर को रिसाइकिल किया जाता है. महज 20 मिनटों के भीतर यहाँ कार्बन फ़ाइबर की रिसाइक्लिंग हो जाती है.
बोइंग का कहना है कि रिसाइक्लिंग से तैयार उत्पाद की गुणवत्ता काफ़ी अच्छी होती है और इसे फिर से नए विमानों में प्रयोग में लाया जा सकता है. मिल्ड कार्बन को जॉन डेविडसन चलाते हैं और वह अफ़्रा के निदेशक होने के साथ-साथ संस्थापक सदस्य भी हैं. अफ़्रा के दूसरे संस्थापक सदस्य और एवरग्रीन एयर सेंटर को चलाने वाले जिम टूमे बताते हैं कि यह एक सराहनीय प्रयास है. इसकी वजह बताते हुए वे कहते हैं, "इस दिशा में सरकार की ओर से कोई निर्देश या नियम तय नहीं है फिर भी हम एक मानक बनाकर काम कर रहे हैं. इसके लिए हम इस वक्त उपलब्ध सबसे बेहतरीन तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं." जिम टूमे कहते हैं, "सरकार हमसे कहती इससे पहले ही हमने यह पहल कर दी." बोइंग की अफ़्रा परियोजना के बाद अब उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्रांस की एयरबस भी इसी तरह की परियोजना पर काम कर रही है. एयरबस का कहना है कि उसकी परियोजना बोइंग से अलग है. बोइंग के उलट उसकी परियोजना अनुसंधान पर अधारित है. एयरबस इस अनुसंधान परियोजना पर लगभग 10 करोड़ 50 लाख रूपए ख़र्च कर रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें प्लास्टिक के विमान भरेंगे उड़ान17 जुलाई, 2006 | कारोबार अब विमानों में भी बजेगा मोबाइल18 सितंबर, 2004 | विज्ञान 'विमानों से पर्यावरण को गंभीर ख़तरा'04 जुलाई, 2004 | विज्ञान विशाल एयरबस लंदन हवाईअड्डे पर18 मई, 2006 | कारोबार ब्राज़ील में यात्री विमान का मलबा मिला30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में 170 मरे, राष्ट्रीय शोक 22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||