BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 22 अगस्त, 2006 को 14:03 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
विमान दुर्घटना में 170 मरे, राष्ट्रीय शोक
 
दुर्घटनास्थल
दुर्घटना में सभी 170 लोगों की मौत हो गई है
यूक्रेन में रुसी यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से इस पर सवार 170 लोग मारे गए हैं. दोनों देशों ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.

मारे गए लोगों में 39 बच्चे भी शामिल हैं. समझा जा रहा है कि अधिकतर यात्री छुट्टियाँ बिताने के बाद वापस लौट रहे थे.

तुपोलोव 154 विमान पर 160 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे.

पुलकोवो कंपनी का यह विमान दक्षिणी रुस में काला सागर के अनपा रिसॉर्ट से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था.

मौसम ख़राब होने के कारण दोनेत्स्क के निकट यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

रूसी अधिकारी ने बताया है कि घटनास्थल से क़रीब 45 किलोमीटर की दूरी पर 30 शव बरामद किए गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक इस विमान पर सवार किसी भी व्यक्ति के जीवित बचने की संभावना नहीं है.

दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जाँच चल रही है.

रुसी अधिकारियों के मुताबिक ख़राब मौसम या किसी अन्य गड़बड़ी के कारण हादसा हुआ है.

दूसरी ओर यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि विमान में आग लग गई थी और चालक दल ने आपात लैंडिंग की कोशिश की.

यह विमान एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के रडार से अचानक ग़ायब हो गया था जिसके बाद आशंका व्यक्त की जाने लगी थी कि विमान किसी हादसे का शिकार हुआ होगा.

हादसा

यूक्रेन के आपदा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर क्रोल ने बताया कि विमान में आग लगने के बाद उसे नीचे उतारने की कोशिश की जा रही थी पर विमान के लैंडिंग गियर ने काम करना बंद कर दिया जिसकी वजह से दुर्घटना हुई.

हालांकि विमान में आग कैसे लगी इसकी वजहों के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

बड़ी संख्या में राहतकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है.

यह विमान रूस के स्थानीय समय से दोपहर में उड़ा था और उसे डेढ़ घंटे की हवाई यात्रा तय करनी थी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
विमान दुर्घटना में कई लोग मारे गए
10 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>