|
ब्राज़ील में यात्री विमान का मलबा मिला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के अधिकारियों ने कहा है कि वायु सेना ने उस यात्री विमान के मलबे का पता लगा लिया है जो लापता है गया था. अधिकारियों के अनुसार यात्री विमान अमेज़न के घने जंगलों के पास लापता हो गया था. उस विमान पर कम से कम 150 यात्री सवार थे. किसी के भी जीवित बच पाने की कम ही संभावना है. उड्डयन अधिकारियों ने बताया है कि बोइंग 737 यात्री विमान मनाउस शहर से राजधानी ब्राज़ीलिया की उड़ान पर था और अचानक राडार से ग़ायब हो गया था. अधिकारियों ने कहा है कि यात्री विमान का मलबा मैटो ग्रोस्सो राज्य के ग्रामीण दूरदराज़ इलाक़े में पाया गया है. फ़्लाइट 1907 गोल एयरलाइंस के इस विमान ने अमेज़न की राजधानी मनौस से शुक्रवार को ब्राज़ील की राजधानी ब्राज़ीलिया के लिए उड़ान भरी थी लेकिन ब्राज़ीलिया नहीं पहुंचा. ब्राज़ील के उड्डयन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान जब साओ फेलिक्स डो आरागुआ के वीरान जंगलों के ऊपर उड़ान भर रहा था तभी ग्रीन मान समय के अनुसार 19 बजकर 50 मिनट पर उसका एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. इसके बाद विमान की अंतिम ज्ञात स्थिति के आसपास के इलाक़ों में इसे तलाश करने के लिए वायुसेना के विमानों को रवाना किया गया था. शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया था कि इस विमान की टक्कर किसी प्राइवेट छोटे विमान से हुई है लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. गोल एयरलाइंस सस्ती दरों पर विमान सेवाएँ उपलब्ध कराती है जिसमें पिछले कुछ वर्षों से तेज़ी से विस्तार हुआ है और वह ब्राज़ील की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा बन गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें विमान में आग से 30 लोगों की मौत01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति ज़िंदा बचा'27 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना तुपोलोव-154:रूसी हवाई यातायात की रीढ़22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना में 170 मरे, राष्ट्रीय शोक 22 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना दुनिया की बड़ी विमान दुर्घटनाएँ09 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अर्मेनिया का विमान गिरा, सौ की मौत03 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||