BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
मंगलवार, 06 नवंबर, 2007 को 19:06 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
आत्मघाती हमले में 40 की मौत
 
अफ़ग़ान सांसद मुस्तफ़ा काज़मी (फ़ाइल चित्र)
मारे गए लोगों में विपक्षी सांसद मुस्तफ़ा काज़मी भी बताए गए हैं
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों ने कहा है कि एक फ़ैक्टरी में आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

अधिकारियों ने बताया है कि उत्तरी बग़लान शहर में हुए इस आत्मघाती हमले में कम से कम छह अफ़ग़ान सांसद भी मारे गए हैं.

राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने बम विस्फोट की कड़े शब्दों में भर्त्सना करते हुए कहा है, "आतंकवाद की यह बर्बर कार्रवाई इस्लाम और मानवता के ख़िलाफ़ है."

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बग़लान अस्पताल के सूत्रों के हवाले से कम से कम 90 लोगों के मारे जाने की ख़बर दी थी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से कहा था कि 90 शव अस्पताल में पहुँचे हैं.

बग़लान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर ख़लीलुल्लाह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया था, "अभी तक 90 शव अस्पताल में लाए जा चुके हैं और पचास अन्य लोग घायल भी लाए गए हैं."

यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक चीनी फ़ैक्टरी का उदघाटन समारोह चल रहा था और उसमें भाग लेने के लिए कई अफ़ग़ान सांसद भी मौजूद थे.

स्थानीय नगरपालिका के एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि मारे गए सांसदों में मुस्तफ़ा काज़मी भी हैं जो वरिष्ठ विपक्षी नेता थे.

काबुल में बीबीसी संवाददाता एलिक्स क्रोएगर का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रतिनिधिमंडल के कितने सदस्य इस हमले का शिकार हुए हैं.

धमाका भीड़ में

हाल के महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में इसे बहुत भीषण हमलों में से एक माना जा रहा है. इस हमले के बाद सड़कों पर अनेक शव और बेतहाशा ख़ून बहता हुआ देखा गया.

जो लोग चीनी फ़ैक्टरी के उदघाटन समारोह के मौक़े पर इकट्ठा हो गए थे, वे इस हमले की चपेट में आ गए और उनमें कुछ महिलाएँ और स्कूल जाने वाले बच्चे भी थे.

ख़ून ही ख़ून...
 मैंने सड़कों पर शव पड़े देखे और कुछ लोग मारे गए सैनिकों के हथियार भी चुरा रहे थे. बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे, हर तरफ़ अफ़रा-तफ़री थी.
 
मोहम्मद रहीम

एक स्थानीय निवासी मोहम्मद रहीम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया, "मैंने सड़कों पर शव पड़े देखे और कुछ लोग मारे गए सैनिकों के हथियार भी चुरा रहे थे. बच्चे मदद के लिए चिल्ला रहे थे, हर तरफ़ अफ़रा-तफ़री थी."

मोहम्मद रहीम ने बताया कि मारे गए लोगों में उनके भी दो रिश्तेदार लड़कियाँ हैं जो स्कूल जाती थीं.

प्रांतीय गवर्नर के अनुसार मौक़े पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने बम हमलावर को भीड़ के बीचोंबीच इस विस्फोट से ज़रा पहले देखा था. उसने अपने एक हाथ में बम पकड़ रखा था और सीने से विस्फोटकों की पेटी बाँध रखी थी.

बग़लान प्रांत के डीप्टी मेयर ने कहा है कि इस विस्फोट के बाद बम हमलावर की सिर्फ़ द टांगें बचीं और उसकी शिनाख़्त नहीं हो सकी है.

बग़लान अस्पताल के अध्यक्ष यूसुफ़ फ़ैज़ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि चार अस्पतालों में 40 शव और 120 घायल पंजीकृत किए गए हैं.

इस बीच बग़लान प्रांत के सुरक्षा प्रमुख अब्दुर्रहमान सैयद ने रॉयटर्स को बताया कि उनकी जानकारी में 50 लोगों के मारे जाने की ख़बर है क्योंकि कुछ शव सड़कों पर पड़े थे और कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के शव घर ले गए.

अफ़ग़ानिस्तान के उत्तरी इलाक़े में हाल के महीनों में हिंसा में ख़ासी तेज़ी आई है क्योंकि वहाँ हज़ारों अफ़ग़ान और विदेशी सैनिक तालेबान और उनके सहयोगियों से लड़ाई कर रहे हैं.

अभी तक आत्मघाती हमले अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी और पूर्वी इलाक़ों में होते रहे हैं या फिर काबुल में भी कुछ आत्मघाती हमले हुए हैं लेकिन जल्दी-जल्दी नहीं.

राजधानी काबुल में जून 2007 में एक आत्मघाती हमला हुआ था जिसमें 30 लोग मारे गए थे और पिछले कुछ सप्ताहों में हेलमंद प्रांत में भी कम से कम दस ऐसे आत्मघाती हमले हो चुके हैं.

हेलमंद प्रांत में अफ़ीम की खेतीबाड़ी काफ़ी बड़े पैमाने पर होती है और हेलमंद प्रांत में अफ़ग़ान और अंतरराष्ट्रीय सेनाओं की विद्रोहियों से भीषण लड़ाई होती रही है.

उत्तरी प्रांत बग़लान में अभी तक इस तरह की भीषण लड़ाई या हमले कम ही हुए थे लेकिन बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अब ऐसा लगता है कि आत्मघाती हमलों की रणनीति अब अन्य स्थानों पर भी बढ़ रही है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
क़ुरान के अनुवाद पर विवाद
04 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नैटो को और संसाधन मिलेंगे
25 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हवाई हमले में '13 नागरिक' मारे गए
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में बम हमला, नौ मारे गए
14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'अफ़ग़ान नागरिकों की मौत का अफ़सोस'
07 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे
06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>