|
अफ़ग़ानिस्तान में बम हमला, नौ मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना का कहना है कि दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में हुए एक बम हमले में नौ लोग मारे गए हैं और तीस लोग घायल हो गए हैं. सेना के अनुसार पाकिस्तान की सीमा के साथ सटे दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन बोल्डक शहर में शनिवार को ये हमला हुआ. बताया गया है कि शहर के एक भीड़ वाले बाज़ार में मोटरसाइकिल पर सवार एक आत्मघाती हमलावर ने धमाका किया. मारे गए लोगों में दो अफ़ग़ान पुलिसकर्मी थे और सात अन्य लोग आम नागरिक थे. घटना के बाद कंधार के सैन्य अड्डे से कनाडा के चिकित्सक दल के सदस्यों को घायलों को घटनास्थल से सुरक्षित जगह ले जाने के लिए भेजा गया. उधर तालेबान विद्रोहियों ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. पिछले सप्ताह भी हुआ हमला ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में लगभग एक हफ़्ता पहले एक सैन्य दस्ते पर भी आत्मघाती बम हमले हुआ था. उसमें पाँच अफ़गान नागरिक और एक अमरीकी सैनिक की मौत हो गई थी और पाँच अन्य अफ़ग़ान नागरिक घायल हुए थे. उस हमले की ज़िम्मेदारी भी तालेबान ने ली थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में 120 तालेबान लड़ाके मरे26 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस आत्मघाती हमले में 27 मारे गए29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में बीस 'चरमपंथी' मारे गए01 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस काबुल में आत्मघाती हमला, छह मरे06 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||