BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 01 अक्तूबर, 2007 को 07:02 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में बीस 'चरमपंथी' मारे गए
 
नैटो सैनिक
हेलमंद में नैटो को तालेबान लड़ाकों के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है
अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नैटो) और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में 20 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं.

गठबंधन सेना ने एक बयान में कहा है कि तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ अभियान के दौरान संदिग्ध विद्रोहियों ने सैनिकों पर हमला बोला और जवाबी कार्रवाई में ये चरमपंथी मारे गए.

बयान में कहा गया है कि इस लड़ाई में कोई आम नागरिक हताहत नहीं हुआ है. हालाँकि मारे गए लोगों के बारे में किसी स्वतंत्र पक्ष से पुष्टि नहीं हो सकी है.

हेलमंद प्रांत को तालेबान का गढ़ माना जाता है और गठबंधन के तमाम अभियानों के बावजूद कई इलाक़े तालेबान के नियंत्रण में हैं.

नैटो का कहना है कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में विद्रोहियों और गठबंधन सेना के बीच हुई लड़ाई में तीन आम नागरिक और कई चरमपंथी मारे गए हैं.

नैटो के अनुसार मुठभेड़ उस वक़्त हुई जब पक्तिया प्रांत में तालेबान लड़ाकों ने अफ़ग़ान सेना एक गश्ती दल पर हमला बोल दिया.

अभियान

अफ़ग़ानिस्तान में इस वर्ष गठबंधन सेना और तालेबान लड़ाकों के बीच लड़ाई में अब तक 3000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

नैटो का कहना है कि विश्वस्त खुफिया सूत्रों के मिली जानकारी के बाद हेलमंद के रीग ज़िले में तालेबान लड़ाकों के ख़िलाफ़ अभियान शुरू किया गया था.

गठबंधन सेना के अनुसार, "अभियान के दौरान चरमपंथियों ने स्वचालित और छोटे हथियारों से गठबंधन सेना पर हमला बोल दिया."

जवाबी गोलीबारी में 20 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
तालेबान ने बातचीत की पेशकश ठुकराई
30 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आत्मघाती हमले में 27 मारे गए
29 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
काबुल हवाईअड्डे पर आत्मघाती हमला
31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
तालेबान के ख़िलाफ़ व्यापक अभियान
19 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'अधिकतर आत्मघाती हमलावर विदेशी'
08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'कोरियाई लोगों के अपहरणकर्ता की मौत'
04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान को मिलते चीनी हथियार'
04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
रिहा किए गए कोरियाई बंधक स्वदेश लौटे
02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>