|
क़ुरान के अनुवाद पर विवाद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में क़ुरान की अनूदित प्रतियाँ छापने वाले एक प्रकाशक को गिरफ़्तार किया गया है. धार्मिक मामलों के जानकारों का कहना है कि नया संस्करण ग़ैर इस्लामी है. प्रकाशक ग़ाउज ज़ाल्मे को उस समय गिरफ़्तार किया गया जब वे पाकिस्तान भागने की कोशिश कर रहे थे. पूर्व पत्रकार ज़ाल्मे अफ़ग़ानिस्तान के अटर्नी जनरल के प्रवक्ता भी हैं. अफ़ग़ानिस्तान के दो शहरों में दरी भाषा में छपी क़ुरान की प्रतियों को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए थे. दरी अफ़ग़ानिस्तान में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा है. उलेमा का कहना है कि क़ुरान के अनूदित संस्करण में शराब, भीख माँगने, समलैंगिकता और शारीरिक संबंधों की ग़लत व्याख्या की गई है. उनकी शिकायत है कि नए संस्करण में क़ुरान की मूल भाषा अरबी का इस्तेमाल नहीं किया गया है ताकि संदेह होने पर तुलना की जा सके. इस मुद्दे को लेकर अफ़ग़ानिस्तान की संसद के दोनों सदनों में आपात चर्चा हुई. सीनेटरों ने ज़ाल्मे और अनुवादक के ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग की है. एक सीनेटर का कहना था कि ज़ाल्मे ने 'सलमान रश्दी से भी ख़राब काम' किया है. दूसरे का कहना था कि ज़ाल्मे को विदेशी सुरक्षा कंपनी का संरक्षण मिला हुआ है. अफ़ग़ान संसद अभिव्यक्ति की आज़ादी प्रदान करती है लेकिन कई लोगों का मानना है कि आज़ादी की सीमाएँ तय हैं और इसमें क़ुरान की व्याख्या कर उसका अनुवाद करने की इजाज़त नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें सवा तीन सौ साल पुराना क़ुरान बरामद09 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस ..ताकि दोनों क़ौमों में दूरियाँ ख़त्म हों09 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस औरंगज़ेब के काल का क़ुरान बरामद08 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'क़ुरान का अपमान किया था गार्डों ने'04 जून, 2005 | पहला पन्ना 'क़ुरान के अपमान' पर विरोध प्रदर्शन27 मई, 2005 | भारत और पड़ोस क़ुरान के अपमान पर रिपोर्ट26 मई, 2005 | पहला पन्ना अल्यूमिनियम पर उकेर दी पूरी क़ुरान29 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||