BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 08 मार्च, 2007 को 15:34 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
औरंगज़ेब के काल का क़ुरान बरामद
 
कुरान फाइल फोटो
कुरान इस्लाम धर्म का पवित्र ग्रंथ है और इसे सजा कर लिखने का प्रचलन है
बंगलौर में लगभग चार सौ साल पुराने क़ुरान की एक प्रति बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक इसका संबंध मुग़ल शासक औरंगज़ेब से हो सकता है.

बंगलौर के अपराध मामलों के संयुक्त पुलिस आयुक्त गोपाल होसुर ने बीबीसी को बताया कि उस व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है जो इस बेशकीमती क़ुरान को बेचने की कोशिश कर रहा था.

माना जा रहा है कि इस क़ुरान की कीमत क़रीब पाँच करोड़ रुपए है.

फ़ारसी भाषा में लिखा गया यह क़ुरान 39 सेमी लंबी और 20 सेमी चौड़ी हैं और इसमें से खुशबू भी आती है.

क़रीब 13 किलोग्राम वजनी इस क़ुरान पर एक दस्तख़त हैं जिसके बारे मे कहा जा रहा है कि ये मुगल शासक औरंगज़ेब के हैं.

औरंगज़ेब

औरंगज़ेब ने वर्ष 1658 से लेकर 1707 तक शासन किया था और वो कला प्रेमी भी थे. उनके बारे में प्रचलित था कि वो अपने खाली समय में क़ुरान लिखा करते थे.

पुलिस के अनुसार एमजी सुकुमारन नामक एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है जो केरल का है. सुकुमारन ने पुलिस को बताया कि यह क़ुरान आग में जलती नहीं है क्योंकि इसमें कुछ ख़ास किस्म के रसायन का इस्तेमाल किया गया है.

सुकुमारन इस क़ुरान को बेचने के लिए बंगलौर आया था.

पुलिस ने इस क़ुरान के बारे और अधिक जानकारी के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ( एएसआई )से संपर्क किया है ताकि इसकी प्रमाणिकता के बारे में जानकारी मिल सके.

गोपाल होसुर का कहना था कि एएसआई ही यह बता पाएगा कि यह क़ुरान औरंगज़ेब से संबंधित है या नहीं.

पुलिस ने सुकुमारन से एक पेंटिंग भी बरामद की है जो तंजौर की बनी है. इसमें एक राजा और मंत्री हैं. यह पेंटिंग 140 किलो की है.

होसुर का कहना था कि मामले की आगे छानबीन चल रही है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
पैग़म्बर मोहम्मद के जूते चोरी
01 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
ऑनलाइन हुआ सुनहरा क़ुरान
08 सितंबर, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>